गृहमंत्री शाह की राजभवन में एलजी और सीएम के साथ उच्चस्तरीय बैठक, डीजीपी ने दी जानकारी

डीजीपी नलिन प्रभात ने गृह मंत्री को घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी। ब्रीफिंग के समय उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन और इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन डेका मौजूद थे।
नाकेबंदी व सघन तलाशी अभियान
सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस व सीआरपीएफ ने आतंकियों की तलाश में अभियान शुरू कर पहलगाम व आसपास के इलाकों में पूरी तरह नाकेबंदी कर दी। सभी अहम मार्गों पर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी।
आतंकियों ने की थी रेकी, मिली बाइक...
हमलावरों ने एक से सात अप्रैल तक इस इलाके की रेकी की। सुरक्षाबलों को घटनास्थल से कुछ दूर बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल मिली है। माना जा रहा है कि आतंकियों ने इसका इस्तेमाल किया हो सकता है।
एनआईए करेगी जांच...
यह अब तक नागरिकों के ऊपर सबसे बड़ा हमला है। टीआरएफ वही आतंकी गुट है जो डोडा-किश्तवाड़ क्षेत्र में सक्रिय था। इसमें स्थानीय मददगारों के भी शामिल होने का शक है। हमले की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) करेगी। >> पहलगाम में हमला : पेज 15
मृतकों में यह भी शामिल
महाराष्ट्र के दलीप जयराम, बीटन अधकेरी, अतुल श्रीकांत व संजय लखन, गुजरात के हिम्मत भाई, प्रशांत कुमार बलेश्वर, मनीश राजदान, रामचंद्रम व शलिंद्र कालपिया और अनंतनाग के सैयद हुसैन शाह। दो विदेशी : नेपाल के सुंदीप नवपने, यूएई के उधवानी रादीप कुमार।
हेल्पलाइन
श्रीनगर कंट्रोल रूम 01932-225870, 9596777669
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments