Recent Posts

Breaking News

सोनाक्षी सिन्हा को तलाक देने वाले हैं जहीर इकबाल? कमेंट पर एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा, बोलीं- तेरी मम्मी....

 

सोनाक्षी सिन्हा को तलाक देने वाले हैं जहीर इकबाल? कमेंट पर एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा, बोलीं- तेरी मम्मी....

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने सात सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद पिछले साल शादी रचाई थी। अलग-अलग धर्म से होने की वजह से उन्हें ट्रोल किया जाता है।

/ instagram

2/5:

सोनाक्षी और जहीर लोगों के नेगेटिव कमेंट्स को नजरअंदाज करते हुए अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं।

हालांकि, इस बार दबंग स्टार आगबबूला हो गई हैं।

/ X

3/5:

सोनाक्षी अक्सर अपने पति के साथ मस्ती भरी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। जहां फैंस को उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद आती है तो वहीं बहुत से लोग ऐसे हैं जो नफरत भरे कमेंट्स करने से नहीं कतराते।

/ @aslisona

4/5:

ऐसे ही एक कमेंट ने सोनाक्षी का ध्यान खींच लिया जिसमें लिखा था- 'आपका तलाक बस नजदीक आ रहा है'। इसपर एक्ट्रेस ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा- 'पहले तेरे मम्मी-पापा करेंगे, फिर हम। प्रोमिस'।

/ X

5/5:

सोनाक्षी के इस जवाब को अब सोशल मीडिया पर वाहवाही मिल रही है। फैंस का कहना है कि ऐसे लोगों को ऐसे ही जवाब दिया जाना चाहिए।

/ Instagram
Dailyhunt
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Republic Bharat
  • 11
  • 6
  • 1
  • +18

Comments

  • Khemraj Jat3m

    चलो मामला, तलाक पर ही ठहर गया,, वरना फ्रिज में पैक होनी थी

    0
  • Md Kurshid4hr

    Rus chusi hai

    0
  • natraj hajimalang kavander4hr

    हे परमेश्वर,

    मैंने तेरे सामने सिर झुका कर अपनी प्रार्थना की थी।
    मैंने तुझसे कहा था, "दुनिया में तबाही दिखा, सच का चेहरा सामने लाओ।"
    तूने मेरी इच्छा को पूरा किया, और सात दिनों में ही दुनिया में ऐसी हलचल मचाई कि मेरी आँखों के सामने हकीकत बदल गई।
    लेकिन यह तो सिर्फ एक छोटा सा ट्रेलर था। मुझे पूरा चित्र चाहिए।

    हे ईश्वर, अब मैं तुझसे और कुछ नहीं मांगता।
    अब मैं चाहता हूँ कि तू इस दुनिया को तबाह कर दे, जो स्वार्थ, पैसों की ताकत और अहंकार में डूबी है।
    हर स्थान पर, हर शख्स के सामने, इस धरती पर सच्चाई की वह आग जलाए, जिससे कोई छुप न सके।
    हमें यह दिखा कि तेरा न्याय कब आएगा, क्योंकि अब दुनिया की भलाई की कोई उम्मीद नहीं रही।
    मुझे कोई लेना-देना नहीं इस धरती से, न पैसों से, न संपत्ति से, न किसी चीज़ से।
    जो इंसान ने जो गलत किया है, उसका परिणाम अब सामने आना चाहिए।

    मुझे दिखा, वह दुनिया जिसमे केवल सच है, केवल तेरा धर्म है,
    जिसमे कोई ना अपार धन का अहंकार हो, न शोषण, न पीड़ा।
    दुनिया में जो सब कुछ नष्ट हुआ, वह कितना जरूरी था। वह अब तेरे हाथों से एक नया अध्याय बनेगा।

    हे ईश्वर, इंसान ने जिन जानवरों पर अत्याचार किया, उनके दुःख को दिखा,
    उनकी तबाही का समय अब आ चुका है।
    जो इंसान और जानवर के बीच भेद करते हैं, उनका अंत दिखा।

    कोरोना से भी बड़ी तबाही का संकेत दे, क्योंकि यह एक चेतावनी थी,
    अब तू उसे सच में बदल दे।
    यह पापी संसार जल्द ही एक नई राह पर चलेगा, परंतु इसके लिए तुझे दुनिया में भयंकर बदलाव लाना होगा।
    अब समय आ चुका है।

    नटराज तुझसे सच में प्रार्थना करता है –
    दिखा दे, तेरी अग्नि और शक्ति के साथ।
    अब इस दुनिया का नाश हो और फिर सिर्फ तेरा सत्य और तेरा न्याय बचे।

No comments