'पांच दिन उसके साथ रही, घर लौटी और फिर.', दामाद संग भागी सास के पति ने किया ऐसा खुलासा, जान दंग रह गया हर कोई!


लौटने के दूसरे दिन ही सास भाग गई
पांच दिन बाद महिला गांव लौटी, लेकिन राहुल के साथ। राहुल ने महिला को गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास छोड़ा और फिर चला गया। उस समय किसी को कुछ शक नहीं हुआ, लेकिन अगले दिन दोनों ने भागकर सबको चौंका दिया।पुलिस के लिए चुनौती
महिला के पति द्वारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस हरकत में आई। डिप्टी एसपी महेश कुमार ने बताया कि उत्तराखंड के रुद्रपुर में नौकरी करने वाला राहुल दोनों की आखिरी लोकेशन थी। लेकिन पुलिस अभी तक उन्हें गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पाई है। दोनों के फोन भी बंद हैं। इस कारण अभी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है।क्या है पूरा मामला? Aligarh Saas Damad News
मामला थाना मंडराका क्षेत्र के मनोहरपुर गांव का है। यहां जितेंद्र कुमार का परिवार रहता है। घर पर उनकी पत्नी और बेटी है। बेटी की शादी छर्रा क्षेत्र के राहुल से तय हुई थी। शादी के कार्ड भी बंट चुके थे। लेकिन शादी से 9 दिन पहले दूल्हा अपनी होने वाली सास को लेकर भाग गया। जब दुल्हन के परिवार को इस बात का पता चला तो वे हैरान रह गए। दुल्हन के पिता ने अपनी पत्नी और दूल्हे दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई क्योंकि उसकी पत्नी 5 लाख रुपये के गहने और 3 लाख रुपये की नकदी लेकर भाग गई। पति जितेंद्र ने कहा- मेरी बेटी की शादी 16 अप्रैल को होनी थी। मैंने उसके लिए दहेज का सामान जुटाया था। मैंने घर पर 5 लाख रुपये के गहने और 3 लाख रुपये की नकदी रखी थी ताकि मैं अपनी बेटी को उसकी विदाई के समय दे सकूं। लेकिन जब मैं घर आया तो मेरी पत्नी ने ऐसा काम किया कि मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments