Recent Posts

Breaking News

चुन-चुनकर मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, थाने में बोला- माफ कर दो... अब गलती नहीं होगी

 

चुन-चुनकर मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, थाने में बोला- माफ कर दो... अब गलती नहीं होगी

रेली में धमकी देने के मामले में मोईन सिद्दीकी उर्फ चोटी कटवा को बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वह माफी मांगते दिख रहा है। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया।

कोर्ट में मोईन के वकीलों ने पुलिस को फंसा दिया। ऐसे तर्क रखे कि कोर्ट ने न केवल चौकी प्रभारी की फटकार लगाई, बल्कि आरोपी को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया।

एक समुदाय के लोगों को धमकी देने पर नगर निगम ठेकेदार के कथित सुपरवाइजर मोईन अहमद सिद्दीकी उर्फ चोटी कटवा को शुक्रवार सुबह बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पहले से दर्ज मामले में लिखापढ़ी करके उसे दोपहर बाद कोर्ट भेजा गया। कांकरटोला चौकी प्रभारी जावेद अख्तर पुलिस टीम के साथ आरोपी को लेकर पहुंचे। पता लगा कि बारादरी थाना क्षेत्र से संबंधित मामले की सुनवाई करने वाली कोर्ट में जज अवकाश पर हैं। उनके कोर्ट से संबद्ध एसीजेएम तृतीय शिल्पी रानी की अदालत में आरोपी को पेश किया गया।


यह था मामला
बारादरी थाना क्षेत्र के लोधी टोला पुराना शहार में धार्मिक महत्व के कुएं को पाटने का विरोध करने पर मोईन सिद्दीकी ने महिला को धमकी दी थी। महिला के मुताबिक रास्ते में मोईन सिद्दीकी ने उनको घेर लिया था। उसने कहा था कि तेरा बेटा कुआं को लेकर बार-बार प्रार्थना पत्र देता है। किसी दिन उसका सिर धड़ से अलग कर लटका दूंगा। कुआं हमने ही पटवाया है, उसे भूल जाओ। सरकार बदलने पर तुम लोगों को घरों में घुस चुन-चुन कर मारेंगे। महिला की तहरीर पर बारादरी थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी।

No comments