अल्लाह-हू-अकबर का नारा क्यों लगाया था? जिपलाइन ऑपरेटर के भाई ने बताई पूरी कहानी

आजतक ने मुज़म्मिल के भाई मुख्तार से बातचीत की.
जिपलाइन ऑपरेटर मुजम्मिल के भाई ने क्या कहा?
आजतक ने मुजम्मिल के भाई मुख्तार से बातचीत की. मुख्तार ने बताया, 'मेरा भाई 3-4 साल से बैसरन घाटी में काम करता है, जब हमला हुआ वह भागकर घर आया तो वह घबराया हुआ था. उन्हें हार्ट की समस्या है, वह डर की वजह से कुछ भी नहीं बोल सके'.
अल्लाह-हू-अकबर का नारा क्यों लगाया था?
अरविंद ने मुख्तार से पूछा कि क्या आपने मुजम्मिल से नारा लगाने पर कोई सवाल किया? जिसके जवाब में मुख्तार ने कहा, 'वो जब हमले के बाद घर पर आया तो चाय पी. तभी ही सुरक्षा अधिकारियों का उसे फोन आया और वह पुलिस थाने चला गया. हम थाना खाना लेकर गए, लेकिन हमारी उससे बात नहीं हो सकी. फिर हम वापस लौट आए. अब भाई से एनआईए पूछताछ कर रही है'.
जिपलाइन ऑपरेटर के घर में कौन-कौन?
मुख्तार ने बताया कि घर में चार भाई, दो बहनें और माता-पिता हैं.
नारा क्यों लगाया था?
मुख्तार ने बताया कि हमले को लेकर भाई पूरा कंफर्म नहीं था. क्योंकि वह जिपलाइन चला रहा था. वो पर्यटक को राइड करवा रहे थे. ये वीडियो में भी देखा जा सकता है.
मुख्तार का कहना है कि आतंकी हमले के बाद उसके भाई से पूछताछ हुई थी, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया था. हालांकि, जब सोमवार (28 अप्रैल) को वीडियो वायरल हुआ तो उससे दोबारा पूछताछ की जा रही है.
NIA की पूछताछ
एनआईए अधिकारी मुजम्मिल से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों बताया कि 'अल्लाह ओ अकबर' बोलना एक स्वाभाविक प्रतिक्रिया है. जैसे हिंदुओं में है राम बोला जाता है कई दफा घबराहट में और अचानक कुछ सामने हो तो. अभी मुजम्मिल का इस हमले से सीधा कोई भी इन्वॉलमेंट नहीं लग रहा है. हालांकि, मुजम्मिल ने गोली चलने के बाद जिप से ऋषि भट्ट को क्यों छोड़ा इसको लेकर वो अलग-अलग बयान दे रहा है.
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments