Recent Posts

Breaking News

शराबी पतियों से तंग आकर दो महिलाओं ने आपस में की शादी, दोनों के बीच ऐसे हुआ इश्क

 

OMG: शराबी पतियों से तंग आकर दो महिलाओं ने आपस में की शादी, दोनों के बीच ऐसे हुआ इश्क

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश को गोरखपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां शराबी पतियों से तंग आकर दो महिलाओं ने आपस में शादी कर ली. जैसे ही ये बात इलाके के लोगों को पता लगी तो सभी हैरान रह गए.

जानकारी के अनुसार कविता और गुंजा उर्फ बबलू ने देवरिया के छोटी काशी कहे जाने वाले शिव मंदिर में शादी की. दोनों महिलाओं ने शादी करने के बाद बताया कि वे पहली बार इंस्टाग्राम पर मिली थी और समान परिस्थितियों के कारण वे एक-दूसरे के करीब आ गईं. उन्होंने बताया कि दोनों को अपने-अपने शराबी जीवन साथियों के हाथों घरेलू हिंसा भी सहनी पड़ी. इस शादी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. मंदिर में गुंजा ने दूल्हे की भूमिका निभाई, कविता को सिंदूर लगाया और उन्होंने सात फेरे पूरे किए. इसके अलावा महिलाओं ने जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाने की कसम खाई है.

शादी के बाद गुंजा ने कहा, हम अपने पतियों के शराब पीने और उनके द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने से परेशान थे. इसने हमें शांति और प्रेम का जीवन चुनने के लिए मजबूर किया. हमने गोरखपुर में एक जोड़े के रूप में रहने और जीवनयापन के लिए काम करने का फैसला किया है. कविता ने बताया कि हमारे 4 बच्चे हैं और मेरा पति रोज दारू पीकर हमे मारता-पीटता था. जिसके बाद हमें गुंजा मिली हम दोनों 6 साल से रिश्ते में थे फिर एक दिन हमने शादी का प्लान किया.

No comments