गुरुग्राम रोड रेज मामले में पुलिस का एक्शन, बॉडीबिल्डर्स ने सरेआम की थी मारपीट

दिल्ली-गुड़गांव के बीच हाईवे पर एक खौफनाक मंजर देखने को मिला जब एक सुपरबाइकर को कुछ मसलमैन युवकों ने बीच सड़क पर जमकर पीटा। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बाइक सवार लड़का हाथ जोड़कर 'भैया, सॉरी' कहता रहा लेकिन बॉडीबिल्डर जैसे दिखने वाले युवक ने उसकी एक न सुनी।
इस हिंसा ने इंटरनेट पर लोगों को हिला कर रख दिया है।
हाईवे पर छिड़ा बवाल
ये घटना रविवार को हुई जब कुछ बाइकर अंबियंस मॉल से हरयाणा के पाटौदी में ब्रेकफास्ट के लिए जा रहे थे। इसी दौरान द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्कॉर्पियो सवार युवकों की बाइकर से किसी बात पर कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर स्कॉर्पियो सवारों ने बाइकर को रोका और सड़क पर ही उस पर हमला कर दिया।
हेलमेट पकड़कर मारा थप्पड़
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बॉडीबिल्डर जैसी कद-काठी वाला युवक बाइकर के सीने पर जोर से हाथ मारता है और फिर हेलमेट को पकड़कर बुरी तरह हिलाता है। वहीं एक दूसरा शख्स लाल टी-शर्ट में आता है और बाइकर के सिर पर तेज थप्पड़ जड़ देता है जिससे उसका हेलमेट तक टूट जाता है।
बेसबॉल बैट से हमला
एक अन्य वीडियो क्लिप में आरोपी युवक बेसबॉल बैट से बाइकर की बाइक पर हमला करते दिख रहे हैं। वे पूरी ताकत से बाइक को नुकसान पहुंचा रहे हैं और साथ ही गालियां भी दे रहे हैं। राह चलते लोग इस घटना को देखते हैं, कुछ देर रुकते हैं लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आता।
पुलिस ने दर्ज की FIR
पुलिस का कहना है कि 20 अप्रैल, 2025 को गुरुग्राम के एक रेजिडेंस के द्वारा सेकटर 37 पुलिस स्टेशन में कॉन्टैक्ट किया गया था। उस रेजिडेंस ने पुलिस को बताया कि वह सुबह के समय अपने दोस्तों के साथ ब्रेकफास्ट पर जा रहा था इसी दौरान कुछ चालकों ने उससे मारपीट की। उसके बाद गुरुग्राम पुलिस द्वारा सेक्टर 37 पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई और फिर उस व्यक्ति का असपताल ले जा कर मेडिकल चेकअप करवाया गया। पुलिस का यह भी कहना है कि शिकायतकर्ता द्बारा गाड़ी का नंबर भी दिया गया था जिससे आरोपियों का पता लगाया जा चुका है।
No comments