Recent Posts

Breaking News

कांग्रेस ने फिर लांघी सीमा, किया विवादित ट्वीट, बीजेपी ने किया पलटवार, कहा- आतंक का.

 

कांग्रेस ने फिर लांघी सीमा, किया विवादित ट्वीट, बीजेपी ने किया पलटवार, कहा- आतंक का.

म्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस (Congress) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनके सिर, हाथ और पैर को गायब दिखाया गया है.

इस पोस्ट में कांग्रेस ने लिखा है कि जिम्मेदारी के समय GAYAB.

Congress पर भाजपा का पलटवार

अब इस पर भाजपा ने भी करारा पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सीधे पाकिस्तान से ऑर्डर ले रही है. कांग्रेस (Congress) पाकिस्तान के आतंक के डीपस्टेट की टूलकिट बन गई है. इसके साथ ही आगे लिखा है कि कांग्रेस ने चरमपंथी 'सर तन से जुदा' नारे को दोहराने के लिए सिरविहीन कुर्ता पहना है, जो मुस्लिम लीग 2.0 की ओर उसके निरंतर बढ़ते कदम को उजागर करता है, जो विभाजनकारी, हताश और दिशाहीन है.

'गोलियों से दिया जाएगा जवाब'

अब जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने वही भाषा बोली है जो पाकिस्तान समझता है, इस्लामाबाद के सरकारी हैंडल वही सिर कलम करने की बात दोहरा रहे हैं, और अपने जिहादी पंथ को उजागर कर रहे हैं. पाकिस्तान और उसके साथी कांग्रेस (Congress) को जितनी धमकी देनी है, दे दो; नया भारत न झुकेगा, न टूटेगा. आतंक का जवाब बिरयानी से नहीं, गोलियों से दिया जाएगा. यह निर्णायक नेतृत्व का युग है.

Congress पर अनुराग ठाकुर का हमला

वहीं इस मामले पर भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी तीखी प्रतिक्रिया है. उन्होंने कहा, कांग्रेस के नेताओं की क्या मजबूरी है कि उन्हें पाकिस्तान की भाषा बोलनी पड़ रही है? आखिर क्यों, वे लोग पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं? अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि 'उनके नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री सैफुद्दीन सोज ने मुझसे कहा कि हम पाकिस्तान की सुनें और पाकिस्तान का पानी न रोकें. ये कांग्रेस (Congress) किसके साथ खड़ी है? भारत या पाकिस्तान? भारत जब पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करता है तो ये लोग सवाल उठाते हैं और अब एक बार फिर से कांग्रेस का प्रो-पाकिस्तान वाला चेहरा सबके सामने आ गया है.'

No comments