Home
/
Mandi
/
खरगोश ने किया बिल्ली को प्रेग्नेंट! दो महीने बाद पैदा हुआ ऐसा बच्चा, लोगों ने खोल दी पोल
खरगोश ने किया बिल्ली को प्रेग्नेंट! दो महीने बाद पैदा हुआ ऐसा बच्चा, लोगों ने खोल दी पोल

प्रकृति ने हर चीज काफी सोच-समझ कर बनाई है. हर प्रजाति का एक मेल और एक फीमेल बनाया है. दोनों के बीच जब संबंध बनते हैं तो एक नए क्रीचर का निर्माण होता है. हालांकि, इंसानों ने एक्सपेरिमेंट के तौर कई क्रॉस ब्रीड्स बना हैं.
नहीं है पॉसिबल
लड़की की इस कहानी को देखकर लोग अभी आश्चर्य में डूबे हुए ही थे कि तभी इसकी पोल खुल गई. कमेंट में कई लोगों ने इसकी असलियत बता दी. वीडियो की शुरुआत में दिख रही बिल्ली बाद की बिल्ली से अलग थी. साथ ही बायोलॉजिकली ऐसा पॉसिबल ही नहीं है. खरगोश कभी भी बिल्ली को प्रेग्नेंट नहीं कर सकता. दोनों के क्रोमोजोम्स अलग हैं. ऐसे में ये इम्पॉसिबल है. यानी लड़की ने मात्र वायरल होने के लिए ये झूठी स्टोरी शेयर की.
खरगोश ने किया बिल्ली को प्रेग्नेंट! दो महीने बाद पैदा हुआ ऐसा बच्चा, लोगों ने खोल दी पोल
Reviewed by Himachal Fast News
on
April 04, 2025
Rating: 5
No comments