Recent Posts

Breaking News

खरगोश ने किया बिल्ली को प्रेग्नेंट! दो महीने बाद पैदा हुआ ऐसा बच्चा, लोगों ने खोल दी पोल

 

Cat-Rabbit Romance: खरगोश ने किया बिल्ली को प्रेग्नेंट! दो महीने बाद पैदा हुआ ऐसा बच्चा, लोगों ने खोल दी पोल


प्रकृति ने हर चीज काफी सोच-समझ कर बनाई है. हर प्रजाति का एक मेल और एक फीमेल बनाया है. दोनों के बीच जब संबंध बनते हैं तो एक नए क्रीचर का निर्माण होता है. हालांकि, इंसानों ने एक्सपेरिमेंट के तौर कई क्रॉस ब्रीड्स बना हैं. 

इसे अपने आप में चमत्कार बताया जाता है. लेकिन हाल ही में एक अजूबा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. इसमें एक खरगोश द्वारा बिल्ली को प्रेग्नेंट करने की बात कही गई. वीडियो को एक लड़की ने अपने अकाउंट पर शेयर किया. इसमें लड़की ने इस अनोखी लव स्टोरी को शेयर किया. उसने बताया कि उसने अपने घर में बिल्ली को खरगोश के साथ रोमांस करते पकड़ा था. लेकिन उसे सबसे हैरानी तब हुई जब इसके कारण बिल्ली प्रेग्नेंट हो गई. इस अजीबोगरीब प्रेग्नेंसी के बाद बिल्ली काफी आक्रामक हो गई थी. अचरज की सीमा तब पार हो गई जब बिल्ली ने बच्चे को जन्म दिया. बच्चे को देख सब हैरान रह गए.बिल्ली-खरगोश का रोमांस
लड़की ने अपनी कहानी में बताया कि एक दिन जब वो अचानक ही घर आई तो देखा कि उसकी बिल्ली और खरगोश साथ में रोमांस कर रहे थे. इसके बाद से बिल्ली काफी चिड़चिड़ी हो गई थी. पता चला कि वो प्रेग्नेंट है. जब दो महीने बाद बिल्ली ने बच्चे को जन्म दिया, तो सभी हैरान रह गए. ये बच्चा दिख तो बिल्ली की तरह रहा था लेकिन उसकी चाल खरगोश की तरह थी. ये देख सभी हैरान रह गए थे.

नहीं है पॉसिबल
लड़की की इस कहानी को देखकर लोग अभी आश्चर्य में डूबे हुए ही थे कि तभी इसकी पोल खुल गई. कमेंट में कई लोगों ने इसकी असलियत बता दी. वीडियो की शुरुआत में दिख रही बिल्ली बाद की बिल्ली से अलग थी. साथ ही बायोलॉजिकली ऐसा पॉसिबल ही नहीं है. खरगोश कभी भी बिल्ली को प्रेग्नेंट नहीं कर सकता. दोनों के क्रोमोजोम्स अलग हैं. ऐसे में ये इम्पॉसिबल है. यानी लड़की ने मात्र वायरल होने के लिए ये झूठी स्टोरी शेयर की.

No comments