Recent Posts

Breaking News

पाकिस्तान में कैद BSF जवान पर ताजा अपडेट, जानें 5वें दिन क्या कहा रेंजर्स ने?

 

पाकिस्तान में कैद BSF जवान पर ताजा अपडेट, जानें 5वें दिन क्या कहा रेंजर्स ने?

पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में 23 अप्रैल को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान BSF जवान पीके साव गलती से पाकिस्तान में घुस गए। बीएसएफ जवान की वापसी के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। 

इसके बाद भी पीके साव की वापसी का पांचवां दिन भी उम्मीदों के सहारे बीत गया। वह अभी भी पाकिस्तानी रेंजर्स की हिरासत में हैं। बीते शुक्रवार को बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच एक फ्लैग मीटिंग भी हुई थी।

पाकिस्तान ने नहीं दिया जवाब

इस बैठक में पाकिस्तान के रेंजर्स ने भरोसा दिलाया था कि वह जल्द ही जवान की वापसी को लेकर जानकारी देंगे। लेकिन अभी तक पाक रेंजर्स की तरफ से इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि वह BSF जवान को कब और कैसे लौटाएंगे। बीएसएफ अधिकारी लगातार जवान को सुरक्षित वापस लाने की कोशिश में जुटे हैं।

क्या बोले BSF अधिकारी?

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे से अपने जवान को वापस लाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है। जब कभी भी कोई जवान अनजाने में सीमा पार करता है, तो अमूमन उसके साथ बुरा बर्ताव नहीं किया जाता। फिर भी इस बार पूरी सतर्कता बरती जा रही है ताकि जवान पीके साव को किसी भी तरह की तकलीफ या नुकसान न पहुंचे। हुगली जिले के रिसड़ा निवासी जवान पीके साव के परिवार की हालत बेहद चिंता भरी है। परिजन हर पल उनके सुरक्षित घर लौटने की दुआ कर रहे हैं। इसके साथ ही परिवार बीएसएफ से अच्छी खबर का इंतजार कर रहा है।

No comments