दुल्हन बनकर जम्मू आई थी मीनल, अटारी बॉर्डर से वापस भेजा गया पाकिस्तान, CRPF जवान से ऑनलाइन की थी शादी

29 अप्रैल तक देश छोड़ने का दिया था निर्देश
प्रशासन ने उसके भारत में निवास को अवैध बताते हुए 29 अप्रैल तक देश छोड़ने का निर्देश दिया गया था। पाकिस्तान से 28 फरवरी को भारत आई मीनल को पंद्रह दिन का वीजा मिला था और उसका वीजा 14 अप्रैल को समाप्त हो गया था। उसके बाद से उसकी वीजा अवधि नहीं बढ़ाई गई थी और वह अवैध रूप से ही भारत में रह रही थी।
CRPF जवान से की थी ऑनलाइन शादी
मीनल ने सीआरपीएफ के जवान से ऑनलाइन शादी की थी और शादी के बाद वह पंद्रह दिनों के वीजा पर भारत में अपने पति के पास जम्मू के घरोटा में आई थी। उधर 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद गृह मंत्रालय ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के निर्देश दिए और मीनल को भी उन्हीं निर्देशों का पालन करते हुए देश छोड़ने को कहा गया था।
वीजा अवधि बढ़ाने के लिए किया था आवेदन
वहीं, मंगलवार को पहले उसका पति व ससुराल के सदस्य मीनल को लेकर घरोटा थाने पहुंचे जिसके बाद वे उसे लेकर जिला पुलिस लाइन आए। वहीं अटारी रवाना होने से पहले मीनल ने बताया कि उसने वीजा अवधि बढ़ाने के लिए गृह मंत्रालय में आवेदन किया था जो वहां लंबित है।
मीनल का कहना था कि वह अपने पति से जुदा हो रही है और पता नहीं अब दोबारा कब मिल सकेगी। मीनल ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की कि उसका वीजा बढ़ा दिया जाए ताकि वह अपने ससुराल में रह सके। मीनल के साथ अटारी बॉर्डर तक उसका पति भी रवाना हुआ है जहां से मीनल पाकिस्तान जाएगी।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments