Recent Posts

Breaking News

HP News: हिमाचल में शराब बेचने के लिए सरकारी एजेंसियों को मंजूरी

 

हिमाचल में सामान्य उद्योग निगम यानी जनरल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन और एचपीएसआईडीसी यानि स्टेट इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन को कल्लू और मंडी जिलों में शराब ठेके लेने पड़ सकते हैं। राज्य मंत्रिमंडल ने कल्लू के 42 ठेके जीआईसी को, जबकि मंडी के 23 ठेके एचपीएसआईडीसी को चलाने को कहा है। 

बुधवार को उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान की अध्यक्षता में इन दोनों निगमों के बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें इन्हें वित्तीय शक्तियों समेत अन्य मंजूरियां दे दी गई। हालांकि स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट ने गुरुवार को आखिरी नीलामी रखी है।

इसमें शराब ठेकेदारों से दोबारा नेगोशिएशन भी किया जा सकता है। उसके बाद भी यदि बात नहीं बनी, तो इन सरकारी निगमो को शराब बेचने के काम पर लगाया जाएगा। बैठक के बाद उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान ने कहा कि शराब ठेके चलाने के लिए फिलहाल हम कर्मचारी आउटसोर्स पर लेंगे। 

इन निगमों को शराब के वेंड्स किराए पर लेने के लिए अनुमति दे दी गई है, जबकि वित्तीय शक्तियां भी अब इनको मिल गई हैं।

No comments