Recent Posts

Breaking News

दिल्ली बॉर्डर पर मंडी से आ रही HRTC बस पर हमला, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

 

Himachal: दिल्ली बॉर्डर पर मंडी से आ रही HRTC बस पर हमला, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

हिमाचल डेस्क। मंडी से दिल्ली जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) मंडी डिपो की एक बस पर दिल्ली बॉर्डर के पास कुछ शरारती तत्वों ने शुक्रवार को हमला कर दिया। यह घटना दोपहर करनाल बाइपास के नजदीक हुई।

जानकारी के अनुसार, कुछ बाइक सवार युवकों ने पहले बस को ओवरटेक किया और उसे रुकवाया। इसके बाद उन्होंने बिना किसी कारण बस चालक और परिचालक से गाली-गलौच शुरू कर दी।

बाइक सवार युवकों का आरोप था कि बस चालक ने बस को उनकी ओर दबा दिया था। जब चालक और परिचालक ने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो वे और ज्यादा आक्रामक हो गए। कुछ ही देर बाद एक जीप ने बस को ओवरटेक किया और उसके आगे आकर रुक गई। गाड़ी से उतरे शरारती तत्वों ने लोहे की रॉड से बस के आगे और साइड के शीशों पर हमला कर दिया, जिससे शीशे टूट गए।

हमले में टूटे कांच का एक टुकड़ा बस चालक मधुर मोहन की आंख में भी लग गया। वह बिलासपुर का रहने वाला है और सुबह 5:15 बजे मंडी से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। यह बस दोपहर करीब 3:45 बजे दिल्ली बस स्टैंड पहुंचने वाली थी, लेकिन हमले के कारण बीच रास्ते में ही अफरा-तफरी मच गई।

बस में बैठे यात्रियों को सुरक्षित निकालकर अन्य बसों में बैठाकर गंतव्य की ओर रवाना किया गया। हैरानी की बात यह रही कि देर शाम तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और घटना की कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की गई। एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अखिल अग्निहोत्री ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिल चुकी है। पुलिस को शिकायत सौंप दी गई है और दिल्ली स्थित एचआरटीसी कार्यालय को भी अवगत करा दिया गया है।

No comments