Recent Posts

Breaking News

एक मैच खेलने के इतने पैसे लेते हैं वैभव सूर्यवंशी, दम ऐसा कि IPL में 27 करोड़ के खिलाड़ी पर भी भारी

 

एक मैच खेलने के इतने पैसे लेते हैं वैभव सूर्यवंशी, दम ऐसा कि IPL में 27 करोड़ के खिलाड़ी पर भी भारी


हते हैं एक बिहारी सब पर भारी. IPL खेल रहे वैभव सूर्यवंशी वही बिहारी हैं. जितना उनके नाम में वजन हैं, उतना ही मैदान पर बल्लेबाजी में दम भी दिखता है. 28 मार्च की शाम बल्ले से फूटा तूफानी शतक उनके उसी दम की कहानी कहता दिखा.  

वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है. मगर ये तो उनके पूरे आईपीएल सीजन की रकम हो गई. क्या आप जानते हैं कि उन्हें एक मैच खेलने के राजस्थान रॉयल्स की ओर से कितने मिल रहे हैं? और, कैसे वो 27 करोड़ के खिलाड़ी यानी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत पर भारी हैं?

एक मैच खेलने के इतने लाख मिलते हैं

आईपीएल 2025 में हरेक टीम को ग्रुप स्टेज पर 14-14 मुकाबले खेलने हैं. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से इस पूरे सीजन के लिए वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ रुपये मिले हैं. लेकिन, मैच फीस वगैरह मिलाकर एक मैच खेलने के वैभव सूर्यवंशी को 15.35 लाख रुपये मिल रहे हैं. इसमें मैच फीस की रकम 7.50 लाख रुपये है.

27 करोड़ के खिलाड़ी पर भी भारी वैभव सूर्यवंशी

अब सवाल है कि वैभव सूर्यवंशी 27 करोड़ के खिलाड़ी यानी ऋषभ पंत पर कैसे भारी हैं? तो वो इस वजह से क्योंकि जितने रन पंत ने LSG से 27 करोड़ रुपये लेने के बाद 9 पारियों में नहीं बनाए हैं. उतने राजस्थान के लिए 1.10 करोड़ में बिके वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 3 पारियों में बना दिए हैं.

ऋषभ पंत ने IPL 2025 में अब तक खेली 10 मैच की 9 पारियों में सिर्फ 110 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 12.22 का है. वहीं स्ट्राइक रेट 98.21 का. पंत ने इन 9 पारियों में सिर्फ 5 छक्के और 9 चौके लगाए हैं. वहीं उनके नाम केवल एक अर्धशतक है.

दूसरी ओर वैभव सूर्यवंशी ने 3 पारियों में ही शतक जड़ दिया है. उन्होंने 35 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जो कि उनके आईपीएल करियर का पहला शतक रहा. वो आईपीएल में शतक जमाने वाले युवा क्रिकेटर भी बने. उन्होंने 3 मैच की 3 पारियों में 50.33 की औसत से 151 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 215.71 का रहा. इस दौरान उन्होंने 16 छक्के और 9 चौके जमाए.

No comments