Recent Posts

Breaking News

ऐसी किस्मत तो IPL खिलाड़ी की भी नहीं होती.बिजली के इस मिस्त्री ने पलक झपकते ही कमा लिए करोड़ों

 

ऐसी किस्मत तो IPL खिलाड़ी की भी नहीं होती.बिजली के इस मिस्त्री ने पलक झपकते ही कमा लिए करोड़ों


IPL में एक खिलाड़ी को करोड़ों कमाने के लिए पसीना बहाना पड़ता है, सालों की मेहनत और मौके का इंतजार करना पड़ता है. मगर किस्मत जब किसी पर मेहरबान होती है, तो करोड़ों एक झटके में भी मिल जाते हैं. 

बिना कोई गेंद खेले, बिना कोई रन बनाए. कुछ ऐसा ही हुआ ओमान में रहने वाले एक भारतीय प्रवासी के साथ, जो सालों से हर महीने बिग टिकट में किस्मत आजमा रहे थे. और इस बार, किस्मत ने आखिरकार उनका साथ दे ही दिया.

45 वर्षीय राजेश मल्लनकिल वेल्लिलापुल्लिथोडी मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं और बीते 33 सालों से ओमान में टेक्नीशियन के तौर पर काम कर रहे हैं. अबू धाबी के बिग टिकट सीरीज़ 273 में उन्होंने 15 मिलियन दिरहम (लगभग साढ़े 34 करोड़ रूपए) का ग्रैंड प्राइज़ जीतकर हर किसी को चौंका दिया है. उन्होंने ये टिकट 30 मार्च को अपने दोस्तों के एक ग्रुप के साथ मिलकर खरीदा था, जैसा कि वे हर महीने करते हैं.

हर महीने खरीदते थे किस्मत ने इस बार दिया साथ

राजेश हर महीने अपने दोस्तों के एक ग्रुप के साथ मिलकर टिकट खरीदते हैं. उन्होंने बताया कि जब उन्हें कॉल आया तो पहले वे यकीन नहीं कर पाए. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इनाम की बारी उनके नाम भी आएगी. राजेश ने कहा, “मैं अपनी भावनाएं शब्दों में नहीं बयां कर सकता. जब कॉल आया तो मैं खुशी और हैरानी से भर गया. पांच मिनट पहले ही एक दोस्त ने मुझे टिकट चेक करने को कहा था, लेकिन मैंने सोचा भी नहीं था कि जीत मेरी होगी.

दोस्तों में बंटेगी रकम

इस जीत को लेकर राजेश और उनके दोस्तों ने अभी तक कोई पक्का प्लान नहीं बनाया है कि वो पैसे का क्या करेंगे. हालांकि, राजेश का कहना है कि इस जीत के साथ ये तो तय हो गया कि वे भविष्य में भी बिग टिकट खरीदते रहेंगे, क्योंकि यह सपना अब हकीकत बन चुका है. वही राजेश ने ये भी बताया है कि यह रकम उनके दोस्ते के ग्रुप में बराबर बांटी जाएगी.

ड्रॉ में इस व्यक्ति ने भी मारी बाजी

इस बार के ड्रॉ में सिर्फ राजेश ही नहीं, बल्कि एक और विजेता भी थे. रजाह में रहने वाले अली मुशरबेक ने एक ब्रैंड न्यू मसेराटी ग्रेकाले कार जीती है. वह मूल रूप से यूएई से हैं और उन्होंने 15 मार्च 2025 को ऑनलाइन टिकट खरीदा था. इस ड्रॉ में पूर्व विजेता जहांगीर आलम भी मौजूद थे, जिन्होंने 20 मिलियन दिरहम जीते थे. उन्होंने होस्ट्स रिचर्ड और बूशरा के साथ मिलकर विजेता टिकट निकाला.

No comments