'मुझे देशद्रोही...' पाकिस्तान में धड़ल्ले से वीडियो वायरल होने के बाद Neha Singh Rathore ने दिया करारा जवाब, कही बड़ी बात

अब एक बार फिर नेहा सिंह राठौर ने वीडियो शेयर करते हुए इसका जवाब दिया है। आइये पूरा मामला जानते हैं।
पाकिस्तान में नेहा सिंह का वीडियो जमकर हो रहा वायरल
नेहा सिंह राठौर ने आतंकी हमले को लेकर एक वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया। इसमें उन्होंने बताया कि मोदी सरकार अब इस हमले का इस्तेमाल आगामी बिहार चुनाव में वोट बटोरने के लिए कर सकती है। बस फिर क्या, पाकिस्तान में नेहा सिंह के बयान का वीडियो धड़ल्ले से शेयर होने लगा। जानकारी के मुताबिक, पीटीआई प्रमोशन नामक एक एक्स हैंडल पर नेहा सिंह का वीडियो शेयर करते हुए उर्दू में लिखा गया, 'इस भारतीय लड़की ने पहलगाम हमले के पीछे की सच्चाई और कारण का खुलासा कर दिया है। लड़की ने कहा कि सरकार इस हमले का इस्तेमाल बिहार चुनाव में वोट हासिल करने के लिए करेगी।' इसके बाद लोग नेहा को हिदायत देने लगे कि उन्हें इस समय हमले को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए। अब नेहा ने एक और वीडियो शेयर करते हुए इसका जवाब दिया है।
नेहा सिंह ने बीजेपी आईटी सेल को लेकर दिया जवाब
नेहा सिंह ने वीडियो वायरल होने के बाद जवाब में कहा, 'भाजपा का आईटी सेल मुझे देशद्रोही बताकर ट्रेंड चला रहा है, क्योंकि मैं देश के पीएम से सवाल पूछती हूं। पाकिस्तान के किसी ट्विटर अकाउंट ने मेरा वीडियो कापी करके लगा दिया इसलिए मुझे अब देशद्रोही बताया जा रहा है। जो लोग देश को धर्म के नाम पर बांटने में कोई कसर नहीं छोड़ी वो देशद्रोही और देशभक्त का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं। अब बात मेरी देशभक्ति पर आ रही है तो मैं बता रही हूं कि मेरे परिवार के लोग सेना में रहकर सेवा कर रहे हैं। और अब ये आईसेल वाले मुझे देशद्रोही कह रहे। इनकी हिम्मत कैसे हुई। बीजेपी नेताओं के कितने बच्चे फौज में हैं मुझे बताओ... उससे ज्यादा तो मेरे परिवार के लोग सेना में रहकर जान दांव पर लगा चुके हैं।'
नेहा सिंह का पुराना वीडियो
नेहा सिंह ने अपने वायरल वीडियो में कहा कि एक फोन कॉल से दूसरे देशों में युद्ध रुकवाने वाले अपने देश में आतंकवादी हमला नहीं रोक पाए। फिर लोग कह रहे कि ऐसी बातों पर सवाल नहीं करो तो किस बात पर करूं? शिक्षा पर, जिसे मुद्दा ही नहीं समझा जाता, या स्वास्थ्य पर, जिस पर सवाल करना आउट ऑफ फैशन हो गया, या बेरोजगारी पर जिसमें पकौड़े तलने के लिए कह दिया जाता है। जब देश की राजनीति ही हिंदू-मुसलमान के मुद्दे पर चल रही और आतंकी हमले से देशवासी मारे जा रहे तो सवाल किस मुद्दे पर करूं? मोदी सरकार में ये हमला हुआ तो है तो जिन्ना या नेहरू जी से सवाल पूछा जाएगा क्या? अब मोदी सरकार पहलगाम हमले के हुए मृतकों को लेकर बिहार में वोट मांगेंगे और अंधभक्त इसे मास्टरस्ट्रोक मानकर वोट भी देंगे, लेकिन इनका कहना है कि सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments