Pahalgam Terror Attack: भारत के एक्शन पर पाकिस्तान के रक्षामंत्री आसिफ ख्वाजा ने दी सीधी धमकी- 'अगर हमला किया तो...'

ऐसा होता देख पड़ोसी मुल्क में हड़कंप मच गया है. हालांकि, इससे पहले पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ नहीं है. वह इस हमले की निंदा करते हैं. इस बीच उन्होंने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल HUM को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें वो भारत के खिलाफ बोल रहे हैं.
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा, "मैं भारत से पूछना चाहता हूं कि दशकों से कब्जे वाले कश्मीर में 700,000 सैनिक मौजूद हैं. इसके बावजूद निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं. क्या भारतीय सेना पर सवाल नहीं उठाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराना अनुचित और निराधार है. पाकिस्तान आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की स्पष्ट रूप से निंदा करता है. वास्तव में पाकिस्तान खुद आतंकवाद का सबसे बड़ा शिकार रहा है. इस समय हमारे खिलाफ उंगली उठाना सही बात नहीं है. हम आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हैं, चाहे वह भारत में हो या पाकिस्तान में.
हम भारत के हमले का देंगे जवाब-पाकिस्तानी रक्षा मंत्री
पाकिस्तानी महिला न्यूज एंकर ने रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से जब पूछा कि अगर भारत हमारे खिलाफ एक्शन लेगा तो आप क्या करेंगे. इसपर रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर भारत ऐसी कोई स्थिति पैदा करने की कोशिश करता है तो हम उसका जवाब देने में पूरी तरह सक्षम हैं. आपको अभिनंदन वाला वाली घटना याद होगी कि जब पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया गया था तो क्या हुआ था. रक्षा मंत्री ने भारतीय मीडिया को लेकर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक के संबंध में भारतीय मीडिया कुछ भी कह रहा है. हमें उम्मीद है कि भारत कोई गैर जिम्मेदाराना कदम नहीं उठाएगा. अगर भारत की तरफ से कोई हमला होता है तो पाकिस्तान उसका जवाब देने की स्थिति में हैं.
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments