Recent Posts

Breaking News

PM Modi in Bihar: पहलगाम हमले पर नीतीश कुमार का बड़ा बयान, जानिए पीएम मोदी की मौजूदगी में क्या कहा?

 

PM Modi in Bihar: पहलगाम हमले पर नीतीश कुमार का बड़ा बयान, जानिए पीएम मोदी की मौजूदगी में क्या कहा?

PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के मधुबनी के दौरे पर हैं। इस दौरान राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान बिहार वे कुल ₹13,480 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

वहीं इस कार्यक्रम के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पहलगाम हमले के दौरान मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।

सीएम नीतीश कुमार ने क्या कहा?

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के सामने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, 'दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। यह एक अत्यंत दुखद घटना है और हम इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा करते हैं।'

सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि, 'हम पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ मजबूती से खड़े हैं।पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा है, और इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त करता हूँ।'

पीएम मोदी ने रखा मौन

वहीं पीएम मोदी ने अपने भाषण शुरू करने से पहले दो मीनट का मौन रखा। इसके बाद से उन्होंने अपना भाषण शुरू किया। पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि, अपनी बात प्रारंभ करने से पहले मैं आप सबसे प्रार्थना करना चाहता हूं, आप जहां हैं वहीं अपने स्थान पर बैठकर ही 22 अप्रैल को जिन परिवारजनों को हमने खोया है, उनको श्रद्धाजंलि देने के लिए हम कुछ पल का मौन रखेंगे।

दिनकर जी को दी श्रद्धांजलि

वहीं पीएम मोदी ने आगे कहा कि, आज राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की पुण्यतिथि भी है। मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

बहुत ही गर्व और प्रसन्नता की बात है- नीतीश

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि, यह हमारे लिए बहुत ही गर्व और प्रसन्नता की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज यहां पधारे हैं। उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बिहार के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं।

जुलाई 2024 में बिहार को विशेष आर्थिक सहायता पैकेज दिया गया, और फिर बजट 2025 में बिहार के लिए कई बड़ी परियोजनाओं की घोषणा की गई, जैसे - मखाना बोर्ड की स्थापना, ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट, पश्चिम कोसी नहर परियोजना के लिए वित्तीय मदद, और पटना IIT के विस्तार का निर्णय।

इसके साथ ही केंद्र सरकार ने यह भी घोषणा की है कि 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025' का आयोजन बिहार में किया जाएगा। मैं प्रधानमंत्री जी से निवेदन करता हूँ कि वे 4 मई 2025 को पटना में इन खेलों का उद्घाटन करें।

No comments