Recent Posts

Breaking News

US में सनसनीखेज वारदात, भारतीय टेक कंपनी के CEO ने पत्नी और बेटे को उतारा मौत के घाट; फिर कर ली आत्महत्या

 


US में सनसनीखेज वारदात, भारतीय टेक कंपनी के CEO ने पत्नी और बेटे को उतारा मौत के घाट; फिर कर ली आत्महत्या


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के वाशिंगटन में से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पर 24 अप्रैल को भारतीय तकनीकी उद्यमी ने अपनी पत्नी और बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने खुद भी आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार, ये पूरी घटना वाशिंगटन के न्यूकैसल में 24 अप्रैल को हुई। दंपती का एक बेटा उस समय घर में नहीं था, जिस कारण वह बच गया है। मृतकों की पहचान हर्षवर्धन एस किक्केरी (57), उनकी पत्नी श्वेता पन्याम (44) और उनके 14 वर्षीय बेटे के रूप में हुई है।

एक बेटे को लेकर गई पुलिस

जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर मौजूद कुछ स्थानीय मीडिया ने बताया कि उन्होंने एक बच्चे को घर से बाहर ले जाते हुए देखा। इस दौरान मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बच्चे को सांत्वना दी। किंग काउंटी शेरिफ कार्यालय ने अभी तक बच्चों की पहचान जारी नहीं की है।

क्या है ऐसे कृत्य के पीछे की वजह

पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस आपराधिक कृत्य के पीछे की वजह क्या थी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। पड़ोसियों का कहना है कि परिवार काफी मिलनसार था और काफी रिजर्व रहता था।

कर्नाटक के मांड्या जिले से ताल्लुकात रखने वाले हर्षवर्धन एस किक्केरी मैसूर में मुख्यालय वाली रोबोटिक्स कंपनी होलोवर्ल्ड के संस्थापक और सीईओ थे। उनकी पत्नी कंपनी की सह-संस्थापक थीं।

साल 2017 में वह और श्वेता भारत लौट आए और होलोवर्ल्ड की सह-स्थापना की। हालांकि, कोरोना महामारी के कारण उनकी कंपनी 2022 में बंद हो गई। जिसके बाद वह वापस अमेरिका लौट गए।

पीएम मोदी से भी की थी मुलाकात

बता दें कि एक समय पर उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा रही। अपनी लोकप्रियता के चरम पर, उद्यमी ने सीमा सुरक्षा के लिए रोबोट का उपयोग करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। रोबोटिक्स के विशेषज्ञ इस व्यक्ति ने अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट के लिए भी काम किया था।

No comments