फेक निकला पहलगाम अटैक के बाद सबसे ज्यादा शेयर होने वाला वीडियो, चौंका देगी आपको इस VIDEO की असली कहानी

पहलगाम हमले के दौरान भी लोगों ने कुछ ऐसा ही किया।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कपल जम्मू-कश्मीर की वादियों में रोमांटिक अंदाज में डांस करता नजर आ रहा है। दावा किया गया कि यह वीडियो आतंकी हमले में शहीद हुए नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का है, जिसमें वह हमले से एक दिन पहले अपनी पत्नी के साथ काफी खुश नजर आ रहे थे, लेकिन आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी।
कपल ने बताई वीडियो की सच्चाई
हालांकि एक अन्य कपल ने इस वायरल वीडियो की सच्चाई बताई है। एक कपल ने आगे आकर कहा है कि वायरल हो रहा वीडियो भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय और उनकी पत्नी हिमांशी का नहीं है। उन्होंने कहा, किसी ने दोनों का वीडियो लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का बताकर वायरल कर दिया, जिसके बाद से उन्हें कई कॉल आ रहे हैं जिससे वह काफी परेशान हैं।
कपल ने अपना नाम यशिका शर्मा और आशीष सेहरावत बताया है। यशिका शर्मा एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि हमले के वक्त वह जम्मू-कश्मीर में नहीं थे, पता नहीं उनका यह वीडियो कैसे वायरल हो गया। लोग उन्हें शहीद मानकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
आपको बता दें, जिस वीडियो की बात कपल कर रहा है, वह कश्मीर की पहाड़ियों पर बनाया गया है। इसमें एक नवविवाहित जोड़ा रोमांटिक अंदाज में डांस करता नजर आ रहा है। दावा किया गया है कि वीडियो लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का है, जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और वीडियो पोस्ट कर उनके लिए कई बातें भी लिख रहे हैं।
वीडियो बनाते हुए यशिका ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि भारतीय मीडिया कैसे काम करता है और यह वीडियो कैसे वायरल हो गया। हमारा परिवार, हमारे दोस्त लगातार हमें फोन कर रहे हैं, जिससे हम परेशान हैं। उन्होंने कहा, हम जिंदा हैं और ठीक हैं।
हमले के बाद वायरल हुई थी तस्वीर
आपको बता दें, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इस हमले में मारे गए लोगों में भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल हैं। 19 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी, जिसके बाद वे अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने जम्मू-कश्मीर गए थे। आतंकी हमले के बाद उनकी पत्नी की उनके शव के साथ बैठी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments