Viral Video: दामाद के साथ भागी सास हुई प्रेग्नेंट, अब उसी के बच्चे की बनेगी मां? अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के सास-दामाद की लव स्टोरी में हर दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बस इस बात की चर्चा होने लगी कि क्या सास अपने दामाद के बच्चे की मां बनने वाली है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस सास को गाड़ी में लेकर अस्पताल पहुंचती है।
वहां उसका चेकअप कराया जा रहा। सास को पुलिस ने गिरफ्तार किया ही नहीं, ऐसे में कानूनी मेडिकल चेकअप की तो जरूरत ही नहीं बज तो फिर अब सवाल उठ रहे क्या कि क्या सास प्रेग्नेंट बज? अगर वह प्रेग्नेंट है तो बच्चा किसका है पति जितेंद्र का या फिर दामाद राहुल का?
पति ने तलाक देने से किया मना
आपको बता दें कि सास और दामाद अब साथ में ही रहते हैं। महिला के पति जितेंद्र ने उसे तलाक देने से मना कर दिया है। पति का कहना है कि उसकी वजह से बच्चे भूखे मर रहे हैं। जो पैसे और गहने लेकर भागी है, वह वापस कर दे। इधर सास को राहुल के पिता ने अपने घर में नहीं घुसने दिया। दोनों अपने एक दोस्त के यहां रह रहे हैं। कहा जा रहा है कि राहुल अपनी सास को लेकर उत्तराखंड चला जाएगा।
अपनी ही बेटी का नहीं बसने दिया घर
बता दें कि अलीगढ़ में बेटी की शादी से कुछ दिन पहले ही महिला अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई थी। वो 16 अप्रैल को वापस आ गई और थाने में सरेंडर कर दिया। 7 साल का बेटा भी मां से लिपट गया और कहने लगा घर चलो लेकिन महिला नहीं मानी। महिला ने साफ कर दिया कि वह अपने दामाद के साथ ही रहेगी। पुलिस ने काउंसलिंग के बाद सास को उसके दामाद को ही सौंप दिया है।
No comments