ब्रिटेन के शख्स ने 16 साल बाद भारत में अपने बचपन के घर को देखा, रिएक्शन का वायरल Video दिल जीत लेगा

वीडियो में वो ये बताते हुए दिख रहे हैं कि, लगभग 16 साल बाद घर को देखकर उन्हें कैसा लगा। वीडियो में उन्होंने कहा, 'यह पागलपन है।' इसके बाद उन्होंने थ्रोबैक पलों की झलकियां दिखाईं, वीडियो में वे एक हाथी के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इंस्टाग्राम पर लेंगे ने लिखा कि, 'मुझे भारत बहुत पसंद है।'
वीडियो की शुरुआत में लेंग अपने फॉलोअर्स को बताते हैं कि वह अपने बचपन के घर जाने वाले हैं। जब वह अपने घर पर पहुंचते हैं, तो वह घर में प्रवेश करने की अनुमति लेते हैं। अपने बचपन के घर को देखने के तुरंत बाद, वह अचानक से इमोशनल होकर रोने लगते हैं। उन्होंने बताया कि, कैसे उन्हें अपने परिवार के साथ भारत से आने पर सब कुछ पीछे छोड़ना पड़ा। शेयर किए जाने के बाद से, लेंग के वीडियो को 2.4 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और 260,000 से ज़्यादा लाइक मिल चुके हैं। सोशल मीडिया यूज़र्स ने कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी बनाकर उनके प्रति प्यार और आभार व्यक्त किया।
सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके वीडियो काफी पसंद किया। एक यूजर ने कहा कि, 'यह जानकर खुशी हुई कि भारत जैसे विविधतापूर्ण देश ने आपके बचपन को इतना यादगार बना दिया।' दूसरे ने कहा कि, 'यह वीडियो हमें आपसे बहुत जुड़ा हुआ महसूस कराता है।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'मैं दर्द को समझता हूं...कभी-कभी चंचल चीजें भी एक दिन शांतिपूर्ण बन जाती हैं...भारत की ओर से प्यार।' चौथे यूजर ने लिखा कि, 'आपने मुझे भी अपने साथ रुलाया, मैं भी दिल्ली के जनकपुरी में अपनी नानी के घर में पला-बढ़ा हूं और अब जब मैं जयपुर, राजस्थान में रहता हूं तो एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब मुझे अपनी नानी का घर याद आता है। मैं रोता हूं, लेकिन अब वहां कोई नहीं है, मुझे नहीं पता कि वह घर मौजूद भी है या नहीं।' पांचवें यूजर ने लिखा कि, 'आप यादें पीछे नहीं छोड़ते...आप हमेशा उन्हें अपने साथ लेकर चलते हैं, चाहे आप कहीं भी यात्रा करें...इसलिए आपको अभी भी अपने बचपन का घर याद है।' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'यह वीडियो हमें आपसे बहुत जुड़ा हुआ महसूस कराता है।' गौरतलब है कि, लेंग लंदन, यूके में रहने वाले एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 778,000 से ज़्यादा फॉलोवर्स हैं। वे इस समय भारत में हैं और देश की सैर करते हुए अपने वीडियो शेयर कर रहे हैं।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments