प्रेमी वायरल कर दिया अश्लील वीडियो, देवघर में युवती की टूट गई शादी

पीड़िता ने मंगलवार दोपहर परिजनों के साथ साइबर थाना पहुंचकर आवेदन देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी युवक ने पहले प्यार का झांसा देकर अपने पास बुलाया और फिर निजी पलों की वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। उस समय युवक ने भरोसा दिलाया था कि उससे शादी करेगा। लेकिन कुछ समय बाद जब युवती की शादी तय हुई और इसकी जानकारी युवक को मिली, तो उसने बदला लेने की नीयत से एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और उसपर अश्लील वीडियो अपलोड कर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद युवती और परिवारजन गहरे सदमे में हैं। समाज और रिश्तेदारों के सामने प्रतिष्ठा को गहरा आघात पहुंचा है।
युवती के परिजनों ने बताया कि जिस घर में उसकी शादी तय हुई थी, वहां जब यह घटना की जानकारी हुई, तो लड़के के परिजनों ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। इससे युवती मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुकी है और परिवार भी सामाजिक अपमान का सामना कर रहा है। पीड़िता ने अपने आवेदन में यह भी लिखा है कि युवक ने न केवल उसके विश्वास के साथ धोखा किया बल्कि उसे बदनाम करने की साजिश भी कर रहा है। युवक का उद्देश्य केवल वीडियो वायरल करना नहीं बल्कि युवती की शादी तोड़ना और समाज में उसकी छवि को धूमिल करना है। इस मामले को लेकर साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस फर्जी फेसबुक आईडी और वायरल वीडियो के तकनीकी पहलुओं की जांच कर रही है।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments