फंदे से लटके बेटे को देख मां ने बेटी संग खाया जहरीला पदार्थ, तीनों की मौत

गोरखपुर। हरपुर-बुदहट कूचडेहरि में बुधवार को मां की डांट से नाराज होकर मोहित कन्नौजिया ने फंदे से लटक कर जान दे दी। उधर, घर पहुंचने पर बेटे को फंदे से लटकता देख मां और 14 वर्षीय बहन ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया।
पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल मां और बेटी को बीआरडी मेडिकल कालेज भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने बेटी सुप्रिया को मृत घोषित कर दिया। वही देर रात उपचार के दौरान मां कौशिल्या देवी की भी मौत हो गयी। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। घर पर सिर्फ मोहित के बाबा हरिलाल है। हरपुर बुदहट पुलिस ने तीनो का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
कूचडेहरि के मोहित के पिता अंगद कन्नौजिया की 10 वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है। पिता की मौत के बाद मोहित कम उम्र में ही अपने बड़े पिता और चाचा के साथ मुंबई कमाने के लिए चला गया। इधर, गांव पर उसकी मां कौशिल्या देवी, बहन सुप्रिया और बाबा हरिलाल रहते थे। एक सप्ताह पहले मोहित घर आया था।
बुधवार की सुबह वह मां और बहन के साथ हरपुर चौराहे पर दवा लेने के लिए निकला। आरोप है कि रास्ते में रुपये को लेकर उसकी मां से कहासुनी हो गई। इस पर मां ने डांट दिया, जिससे वह नाराज होकर घर लौट गया। मां और बहन दवा लेने के लिए निकले। इसी बीच मोहित ने मां को फोन किया कि वह फंदे से लटकने जा रहा है। इसके बाद मां और बहन भागते हुए घर पहुंची तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला।
मोहित कन्नौजिया, फाइल फोटो। जागरण
शोर मचाने पर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए। लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर वह फंदे से लटकता मिला और उसकी मौत हो चुकी थी। इकलौते बेटे की मौत के सदमें को मां कौशिल्या देवी बर्दाश्त नहीं कर पाई ओर घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया।
उधर, भाई की मौत पर रो रही बहन सुप्रिया ने जब मां को ऐसा करता देखा तो उसने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों के मुंह से झांग निकलता देख गांव वालों ने ग्राम प्रधान को इसकी सूचना दी। प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से पहले मां-बेटी को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
कौशिल्या देवी,मेडीसिन इमरजेंसी में भर्ती हैं। जागरण
यहां पहुंचने पर सुप्रिया की मौत हो गई। जबकि कौशिल्या देवी की हालत गंभीर बनी हुई थी। देर रात उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी होने के बाद मोहित के बड़े पिता गंगा सागर और चाचा रवि कन्नोजिया सपरिवार मुंबई से घर के लिए निकल लिए है।
No comments