Recent Posts

Breaking News

नहीं रहा अंबानी फैमिली में सबको हंसाने वाला 'Happy', अमीरों से ज्यादा दौलत का था मालिक

 

नहीं रहा अंबानी फैमिली में सबको हंसाने वाला 'Happy', अमीरों से ज्यादा दौलत का था मालिक

Anant Ambani Favourite Happy No More: एशिया के सबसे अमीर फैमिली अंबानी परिवार के लिए ये समय अत्यंत दुखद है, क्योंकि उनके सबसे प्यारे पालतू कुत्ते 'हैप्पी' का हाल ही में निधन हो गया. 

हैप्पी, अनंत अंबानी के बेहद करीब था और परिवार के लिए एक सदस्य से कम नहीं था. उसकी देखभाल और लाइफस्टाइल किसी भी अमीर व्यक्ति से कम नहीं थी, और वह अंबानी परिवार के दिल का टुकड़ा बन चुका था.​

लग्जरी लाइफस्टाइल वाला Happy

अनंत अंबानी के पालतू कुत्ते हैप्पी की मौत की जानकारी विरल भयानी और अंबानी अपडेट नाम से एक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की गई है. शेयर किए गए पोस्ट के मुताबिक, अनंत अंबानी के पालतू कुत्ते हैप्पी का 30 अप्रैल को निधन हो गया. परिवार ने अपने लाडले हैप्पी अंबानी को श्रद्धांजलि दी, जिसे वे घर के सबसे प्यारे सदस्यों में से एक मानते थे. अंबानी परिवार की फैमिली फोटो से लेकर वेडिंग फंक्शन्स और फैमिली गैदरिंग में हैप्पी की स्पेशल जगह होती थी. लेकिन अब पूरा परिवार अपने इस दोस्त को खोकर उदास है. हैप्पी की मौत के बाद अंबानी फैमिली ने एक प्यारा नोट भी शेयर किया है.

अंबानी परिवार का हैप्पी को ट्रिब्यूट

अंबानी परोवर ने हैप्पी का एक पोस्टर बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'प्यारे हैप्पी, तुम हमेशा हमारा हिस्सा रहोगे और हमारे दिलों में जिंदा रहोगे. स्वर्ग का लाभ हमारा नुकसान है.' अंबानी फैमिली ने हैप्पी को अंतिम श्रद्धांजलि दी है. अब इस पर अंबानी फैमिली के चाहने वालों का भी रिएक्शन आ रहा है.

कितना अमीर था Happy?

अनंत अंबानी के फेवरेट पेट की लग्जरी लाइफस्टाइल का आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि जब भी अनंत कहीं जाते हैं तो हैप्पी उनके साथ प्राइवेट जेट में सफर करता है. अंबानी फैमिली में इस पालतू कुत्ते को परिवार के सदस्य की तरह ट्रीट किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंबानी परिवार का पालतू कुत्ता हैप्पी 4 करोड़ रुपये की कीमत वाली मर्सिडीज-बेंज जी 400डी में घूमता है. जहां अंबानी परिवार की सुरक्षा में G 63 AMG जैसे हाई-एंड गाड़ियां शामिल हैं, वहीं G 400d पालतू कुत्ता हैप्पी की सुरक्षा के लिए है. मर्सिडीज-बेंज जी 400डी से पहले हैप्पी एक टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक टोयोटा वेलफायर में घूमता था.

No comments