HPCET प्रवेश परीक्षा स्थगित, भारत-पाक तनाव के बीच एक सेंटर चंडीगढ़ में होने पर लिया फैसला

भारत-पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर, पंजाब, चंडीगढ़ समेत अन्य राज्यों में हो रहे हमलों के चलते जारी अलर्ट को देखते हुए हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने 10 और 11 मई को प्रस्तावित हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2025 (एचपीसीईअी) स्थगित कर दिया है। प्रबंधन के अनुसार, जल्द ही नई तिथि घोषित की जाएगी।
बता दें कि तकनीकी विवि की यह प्रवेश परीक्षा चंडीगढ़ सहित प्रदेश के 16 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जानी थी। जानकारी के मुताबिक, तकनीकी विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा के तहत बिलासपुर में 889, चंबा में 200, गौतम कॉलेज हमीरपुर में 1900, तकनीकी विवि परिसर में 620, कुल्लू में 180, मंडी में 1341, डीएवी कांगड़ा में 1000, नगरोटा बगवां में 653, पालमपुर में 778, आरकेएमवी शिमला में 634, सिरमौर में 107, सोलन में 223, ऊना में 818 और चंडीगढ़ में 376 अ यर्थियों ने सुबह के सत्र में परीक्षा देनी थी।
वहीं, सायं के सत्र के लिए चार स्थानों पर परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं, जिसमें डीएवी कांगड़ा में 260, मंडी में 62, सोलन में 56 और तकनीकी विवि परिसर हमीरपुर में 397 अभ्यर्थियों की परीक्षा होनी थी। इस वर्ष 10517 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं, जिसमें स्नातक विषयों में 9782 और स्नातकोत्तर में 735 आवेदन हैं।
बीटेक में 5387, बी फॉर्मेसी में 3408, एमसीए में 322, एमबीए में 346, बीएचएमसीटी में 38, बीएससी एचएम में 50, एमएससी फिजिक्स में 25, एमएससी पर्यावरण विज्ञान में 23 और एमबीए पर्यटन में 11 आवेदन हैं। 10 मई को सुबह के सत्र में बीटेक (डायरेक्ट एंट्री), बी फॉर्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) व एमएससी भौतिक विज्ञान और सायं के सत्र में एमबीए, एमबीए पर्यटन, एमसीए, बीएससी (एचएम एंड सीटी) व बीएचएमसीटी की प्रवेश परीक्षा होनी थी।
वहीं, 11 मई को सुबह के सत्र में एमएससी पर्यावरण विज्ञान की प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित थी। तकनीकी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि वर्तमान स्थिति का ध्यान में रखते हुए प्रवेश परीक्षा आगामी निर्देशों तक स्थगित की गई है।
एचपीयू में जारी रहेंगी परीक्षाएं
शिमला। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की ओर से अभी परीक्षाओं को स्थगित करने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। यह निर्णय प्रदेश के भीतर भी स्थिति की गंभीरता को लेकर अलग-अलग दृष्टिकोणों को दर्शाता है। एचपीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि परीक्षाएं तय शेड्यूल के अनुसार ही जारी रहेंगी।
हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय प्रशासन मौजूदा हालात की समीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण बैठक कर रहा है। यदि बैठक में स्थिति में बदलाव या सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए कोई नया फैसला लिया जाता है, तो उसकी सूचना तुरंत सार्वजनिक की जाएगी। इसमें बी-फॉर्मेसी सहित अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल वैसा ही रहेगा। वहीं, एचपीयू की ओर से एंट्रेंस बेस्ड परीक्षाओं के लिए भी आवेदन की तिथि को बढ़ाई गई है। इसमें अब छात्र 13 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
एचपीयू ने 13 मई तक बढ़ाई आवेदन तिथि
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा आधारित पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्र 13 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीएमएच और एफवाईआईसीटीटीएम को छोडकऱ अन्य सभी प्रवेश परीक्षा आधारित पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तिथि को बढ़ा दिया गया है। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई थी।
No comments