Pre-Nursery Teacher : प्री-नर्सरी टीचर के 6297 पदों पर भर्ती शुरू, ये होगा नाम, इतना मिलेगा वेतन

करीब तीन साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार प्री नर्सरी टीचर भर्ती हिमाचल में शुरू हो रही है। राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद भर्ती एजेंसी हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (एसईडीसी) ने इसके लिए अब प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस प्रक्रिया के तहत कुल 6297 पद भरे जाएंगे, जिन्हें अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन ट्यूटर का नाम दिया गया है। यह भर्ती आउटसोर्स पर होगी और इसके लिए 10,000 रुपए वेतन तय हुआ है। हालांकि बाकी कटौती के बाद 8000 रुपए से भी कम रकम प्रतिमाह इन शिक्षकों को मिलेंगे। राज्य सरकार समग्र शिक्षा के तहत इस वेतन को बढ़ाने पर भी विचार कर रही है, जिस पर बाद में फैसला होगा।
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन ने अभी इन पदों को भरने के लिए अपने यहां इम्पैनल की गई आउटसोर्स एजेंसियों से चर्चा शुरू की है और इन्हें पदों का आबंटन भी किया जा रहा है।
इन शिक्षकों की भर्तियां सभी 12 जिलों में होंगी। एचपीएसईडीसी के पास अभी कुल 35 इम्पैनल आउटसोर्स कंपनियां हैं। इनके साथ आबंटन तय होने के बाद अगले सप्ताह से ये कंपनियां अलग-अलग जिलों में आवेदन लेना शुरू करेंगी। ये आवेदन राज्य सरकार की ओर से दिए गए भर्ती नियमों के तहत होंगे, जिसमें एनसीटीई के तहत पात्रता रखी गई है।
अभी आवेदन लेने के लिए एनटीटी में भी दो साल का ही डिप्लोमा लिया जाएगा और बाद में पद खाली रहने पर सरकार दोबारा विचार कर सकती है। राज्य के उन प्राइमरी स्कूलों में ये शिक्षक दिए जाएंगे, जहां प्री-नर्सरी की कक्षाएं चल रही हैं। अभी 25000 से ज्यादा बच्चे प्री नर्सरी में एनरोल हैं और उन्हें जेबीटी शिक्षक ही देख रहे हैं। इन स्कूलों में एक आया भी भर्ती करने को लेकर अलग से प्रक्रिया चल रही है।
2022 में हुआ था भर्ती का फैसला
हिमाचल के सरकारी स्कूलों में प्री-नर्सरी टीचर भर्ती करने का फैसला 23 सितंबर, 2022 को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया था, लेकिन पूर्व भाजपा सरकार इस भर्ती को चुनाव से पहले नहीं कर पाई। कांग्रेस सरकार आने के बाद पूर्व सरकार के फैसलों को रोक दिया गया।
कांग्रेस की सरकार ने फिर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में 18 जून, 2024 को कैबिनेट की बैठक में 6297 पद भरने का फैसला किया। इस कैबिनेट में शिक्षकों के कुल 6630 पद भरने का निर्णय लिया गया है, जिसमें कमीशन के पद अभी राज्य चयन आयोग में पेंडिंग हैं, लेकिन लंबे इंतजार के बाद अब प्री नर्सरी टीचर भर्ती शुरू हुई है।
No comments