HP News: टेंपो में सवार होकर अंतिम संस्कार में जा रहे थे, बीच रास्ते हुआ हादसा, 2 की मौत, 16 अन्य घायल

गोहर। दाह संस्कार में शामिल होने जा रहा 20 से अधिक लोगों को ले जा रहा टेंपो संपालु के समीप हादसे का शिकार हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों में कईयों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही गोहर पुलिस की टीम एएसआई रमेश कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना की पुष्टि करते हुए शाला पंचायत के उपप्रधान राज कुमार ठाकुर ने बताया कि रविवार दोपहर को जाच्छ से करीब 20-22 लोग टेंपो नंबर HP31D-2869 में सवार होकर मझोठी पंचायत के भवानीपुर में रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में सनपालू के पास टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 फुट नीचे जवाल खड्ड में जा गिरा।
हादसे में 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए नेरचौक अस्पताल में पहुंचाया जहां दो घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों का मेडिकल कालेज नेरचौर और सिविल अस्पताल गोहर में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि घायलों में कइयों की हालत गंभीर बनी हुई है।
No comments