Recent Posts

Breaking News

अयोध्या के होटल रूम-103 में गए देवरिया का आयुष गुप्ता और बाराबंकी की युवती, दोनों जिंदा बाहर नहीं आए, क्या हुआ अंदर.?

  

Ayodhya, Ayodhya crime news, Ayodhya crime, Ayodhya news, Ayodhya viral news, up news, up crime news, up latest news, अयोध्या, अयोध्या न्यूज, अयोध्या वायरल न्यूज, अयोध्या क्राइम न्यूज, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज, यूपी क्राइम
प्रतीकात्मक फोटो

UP News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या के देवकाली बाईपास स्थित गौरी शंकर पैलेस के कमरा नंबर-103 को देवरिया के रहने वाले 25 साल के आयुष गुप्ता ने बुक किया. आयुष के साथ बाराबंकी की रहने वाली युवती भी होटल रूम में गई.

सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ कि कल दिन में 12.20 बजे आयुष होटल रूम में जाता है और कमरा बंद कर लेता है. इसके बाद इस होटल के कमरा नंबर-103 में जो हुआ, उसने पूरे अयोध्या को हिला कर रख दिया. दरअसल होटल रूम से आय़ुष और युवती की लाश बरामद की गई.

होटल रूम में क्या हुआ आयुष और उस युवती के साथ?

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक आयुष ने पहले प्रेमिका को सीने में गोली मारी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार दी और अपनी जिंदगी खत्म कर ली. मगर होटल के कमरे से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है. ऐसे में पुलिस हत्या-आत्महत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है. 

पुलिस ने कमरे में क्या-क्या देखा?

इस वारदात का खुलासा तब हुआ जब शाम के समय होटल स्टाफ ने कमरा नंबर-103 का दरवाजा खटखटाया. मगर अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. इसके बाद होटल कर्मचारियों को शक हुआ और उन्होंने फौरन पुलिस को फोन कर दिया.

पुलिस मौके पर पहुंची और गेट तोड़ होटल रूम में दाखिल हुई. पुलिस ने देखा कि बिस्तर खून से सना हुआ था और वहां युवक और युवती की लाश पड़ी थी. तमंचा भी पड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि आयुष और युवती प्रेमी-प्रेमिका थे. फिलहाल अयोध्या पुलिस ने होटल रूम को सील कर दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

आयुष ने पहले युवती को गोली मारी

पुलिस का ये भी मानना है कि आयुष ने पहले प्रेमिका के सीने में गोली मारी. जब प्रेमिका की मौत हो गई तो उसने खुद को भी शूट कर लिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.

पुलिस ने क्या बताया?

इस पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया, घटना गंभीर है. मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. दोपहर करीब 12 बजे के आस-पास दोनों होटल की लॉबी में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उसके बाद की गतिविधि रिकॉर्ड नहीं हैं.

No comments