Recent Posts

Breaking News

उसे लगता था गर्लफ्रेंड का किसी और के साथ है चक्कर, सीतापुर की 22 साल की हंसिका यादव के साथ प्रेमी प्रदीप पाल ने गजब की बेरहमी दिखाई

 

Hansika Pradeep Sitapur news
Hansika Pradeep Sitapur news

Uttar Pradesh crime news: उत्तराखंड के हरिद्वार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक ने कथित तौर पर दिनदहाड़े अपनी प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश की सीतापुर की रहने वाली 22 साल की हंसिका यादव यहीं के 28 साल के युवक प्रदीप पाल के साथ रिलेशनशिप में थी. आरोपी युवक को शक था कि उसकी प्रेमिका का किसी और के साथ संबंध है. 

चार साल से थे रिश्ते में, सीतापुर से था कनेक्शन

पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर सिडकुल चौराहे पर हुई. मृतक की पहचान 22 वर्षीय हंसिका यादव के रूप में हुई है. आरोपी उसका प्रेमी 28 वर्षीय प्रदीप पाल है. दोनों उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रहने वाले थे और हरिद्वार में नौकरी करते थे. पुलिस के मुताबिक, हंसिका और प्रदीप चार साल से अधिक समय से रिश्ते में थे और लंबे समय से साथ रह रहे थे.

मामूली बात पर प्रेमी ने खेला खूनी खेल!

एसएचओ कमल भंडारी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि प्रदीप पाल को शक था कि हंसिका का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है. इस शक में उसने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने वारदात की जानकारी देते हुए बताया कि हंसिका सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करती थी. दोपहर में किसी काम से बाहर जा रही थी, तभी प्रदीप पाल ने कथित तौर पर चाकू से उसका गला रेत दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद प्रदीप मौके से फरार हो गया.

अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत

गंभीर रूप से घायल हंसिका को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. फरार प्रदीप पाल को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई है. पुलिस ने यह भी बताया कि कथित तौर पर रिश्ते में दरार के चलते दोनों के बीच बातचीत बंद थी.

No comments