रेलवे पैरामेडिकल में निकली 434 पदों पर भर्ती, 21700-44900 रुपये मिलेगी सैलरी, 9 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
RRB Paramedical Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की आस में बैठे युवाओं के लिए एक ख़ास मौका सामने आया है. बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सभी पैरामेडिकल कैटेगरी के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह उन विद्यार्थियों और पेशेवरों के लिए एक उत्कृष्ट मौका है जो रेलवे में नर्सिंग, फार्मेसी और तकनीकी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों में करियर बनाना चाहते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन 9 अगस्त 2025 से शुरू होके 9 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
इन पदों पर की जाएगी भर्ती
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी पैरामेडिकल कैटेगरी के तहत कुल 434 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. बता दें कि इनमें सर्वाधिक 272 पद नर्सिंग सुपरिटेंडेंट के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा फार्मासिस्ट के 105 पद, मलेरिया इंस्पेक्टर के 33 पद, और लैब असिस्टेंट ग्रेड-II के 12 पद शामिल हैं. वहीं, डायलिसिस तकनीशियन, ईसीजी तकनीशियन और रेडियोग्राफर (एक्स-रे तकनीशियन) के लिए प्रत्येक श्रेणी में 4-4 पद निर्धारित किए गए हैं. ये सभी नियुक्तियां रेलवे के विभिन्न अस्पतालों और चिकित्सा केंद्रों में की जाएंगी, जिससे स्वास्थ्य सेवा तंत्र को और अधिक मजबूत बनाया जा सकेगा.
कितनी मिलेगी सैलरी?
बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार Rs. 21,700 से Rs. 44,900 प्रतिमाह वेतन मिलेगा. इसके साथ हाउस रेंट अलाउंस (HRA), डियरनेस अलाउंस (DA) और अन्य सरकारी भत्ते भी उपलब्ध होंगे.
क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?
आरआरबी द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड पद के अनुसार अलग हैं. शैक्षणिक योग्यता के तहत नर्सिंग, फार्मेसी और तकनीकी क्षेत्रों से संबंधित पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक और व्यावसायिक योग्यताएं तय की गई हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले संबंधित पद की पात्रता, डिग्री या डिप्लोमा की अनिवार्यता और अन्य विवरणों को आधिकारिक अधिसूचना में अच्छी तरह पढ़ लें.
जहां तक ऐज लिमिट की बात है, तो न्यूनतम ऐज लिमिट 18 से 20 साल के बीच तय की गई है, जो पद के प्रकार पर निर्भर करती है. वहीं अधिकतम ऐज लिमिट भी पदानुसार 33 से 40 साल के बीच हो सकती है. आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार ऐज में विशेष छूट दी जाएगी.
कैसे करें आवेदन?
वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं.
अपने संबंधित RRB क्षेत्र (जैसे इलाहाबाद, मुंबई इत्यादि) चुनें. पैरामेडिकल भर्ती 2025 नोटिफिकेशन के अंतर्गत “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें.
व्यक्तिगत विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन करें, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें.
निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें.
आवेदन को अंतिम रूप देकर सबमिट करें और प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख लें.
No comments