Recent Posts

Breaking News

चंदौली के ये 4 दोस्त बन गए चोर पर इनके निशाने पर सरकारी दफ्तर! क्या-क्या पार किया जानकर चौंक जाएंगे.

  

Chandauli news

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पुलिस ने चोरों के एक ऐसे शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है, जिनके कारनामे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. मुगलसराय पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो किसी घर या दुकान को नहीं बल्कि सरकारी स्कूलों, पंचायत भवनों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों जैसे सरकारी इमारतों को अपना निशाना बनाता था. पुलिस ने इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है. 

महंगे शौक पूरे करने के लिए बने 'सरकारी दफ्तर वाले चोर'

पुलिस की गिरफ्त में आए ये चारों युवक आपस में दोस्त हैं और अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए इन्होंने चोरी का रास्ता अख्तियार किया था. ये पिछले काफी समय से चंदौली जिले के साथ-साथ मिर्जापुर, वाराणसी और आसपास के अन्य जिलों में भी सक्रिय थे. इस गैंग के चोरी करने का तरीका बेहद अनोखा था. ये सरकारी प्राथमिक स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) और पंचायत भवन जैसे सरकारी भवनों को निशाना बनाते थे.  

 

पुलिस के मुताबिक ये गैंग सरकारी भवनों को इसलिए निशाना बनाते थे क्योंकि रात के वक्त वहां कोई नहीं होता था और ये भवन अक्सर आबादी से दूर स्थित होते थे. ऐसे में चोरी को अंजाम देना आसान हो जाता था.

क्या-क्या पार करते थे ये शातिर चोर?

ये चोर सरकारी दफ्तरों से महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दूसरे जरूरी सामान चुराते थे. पुलिस ने इनके पास से जो सामान बरामद किया है, वह चौंकाने वाला है:

  • इनवर्टर और बैटरियां (भारी मात्रा में)
  • रिवाल्विंग चेयर
  • फ्रिज
  • लैपटॉप
  • सीपीयू
  • प्रिंटर
  • कंप्यूटर
  • चोरी में इस्तेमाल किया गया वाहन

चोरी के इन सामानों को ये गैंग बिहार ले जाकर बेच दिया करता था. बरामद किए गए सामानों की अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख रुपये बताई जा रही है.

कैसे पकड़े गए और कौन हैं ये चोर?

पिछले दिनों स्कूलों और पंचायत भवनों में चोरी की लगातार वारदातें सामने आ रही थीं. इसके बाद चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस इस गैंग की तलाश में जुटी हुई थी. इसी बीच पुलिस के हाथ इस गैंग के सदस्य लग गए. पूछताछ में जब इन चोरों ने अपने कारनामे बताए तो पुलिस भी हैरान रह गई. इस गैंग में कुल 6 लोग शामिल हैं, जो आपस में दोस्त हैं.  गिरफ्तार किए गए सदस्यों में तीन लोग चंदौली जनपद के रहने वाले हैं. चौथा सदस्य मिर्जापुर का रहने वाला है. पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इनके दो अन्य साथी अभी फरार हैं, जिनकी जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है.


डिप्टी एसपी चंदौली ने किया खुलासा

चंदौली के डिप्टी एसपी कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया, 'मुगलसराय पुलिस ने चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है और इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये उन सरकारी स्कूलों, पंचायत भवनों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को निशाना बनाते थे जो शहर के बाहरी इलाके में स्थित होते थे.' उन्होंने आगे बताया कि, 'कार्यालय में लगी बैटरी, इन्वर्टर, कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, फ्रिज, कूलर आदि उपकरण चोरी करते थे और उसे बेचकर अपने शौक पूरे करते थे.' डिप्टी एसपी ने यह भी बताया कि अभी तक 12 चोरियों का खुलासा हुआ है और यह गैंग चंदौली के साथ-साथ मिर्जापुर, वाराणसी और आसपास के अन्य जनपदों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करता था.

No comments