Recent Posts

Breaking News

किराए के मकान में 4 युवकों के साथ रहती थी महिला; पुलिस ने पूछा- कमरे में क्या होता है.? जवाब सुन छूटे पसीने......

        

किराए के मकान में 4 युवकों के साथ रहती थी महिला, पुलिस ने पूछा- कमरे में क्या होता है? जवाब सुन छूटे पसीने


वैशाली. बिहार के वैशाली से एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां किराए के मकान में एक महिला के साथ 4 युवक रहते थे. पता चलते ही दौड़कर पुलिस पहुंची. पुलिस को देख सभी लोग छुपने लगे. जिसके बाद पुलिस ने पूछा कि तुम लोग दिन रात कमरे में क्या करते हो?

जिसके बाद महिला ने जो बताया वह जानकर पुलिस के होश उड़ गए. दरअसल, यह गैंग लोगों से नौकरी के नाम पर रुपए ठगने का काम करती थी. आइए जानते हैं पूरा मामला.

नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने इनके पास से 9 मोबाईल,13 सिमकार्ड, 8 एटीएम कार्ड के अलावा 2 पासबुक, दो पैन कार्ड बरामद किये हैं. इसके अलावा पुलिस ने दो आधार कार्ड और एक वोटर आई कार्ड भी बरामद किया है.

इस बारे में साइबर डीएसपी चांदनी सुमन ने बताया कि साइबर थाना वैशाली को प्रतिबिंब पोर्टल को देखने से यह पता चला कि दो मोबाईल नंबर पर पटना और बेतिया में जॉब देने के नाम पर साइबर ठगी करने की शिकायत दर्ज है. जिसकी जांच से इस बात का पता चला कि दोनो नंबर औधोगिक थाना क्षेत्र में एक्टिव है. जिसके बाद डीएसपी चांदनी सुमन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोबाईल लोकेशन के आधार पर छापेमारी की. जहां एक किराए के मकान में चार युवक और एक महिला रह रही थी.

महिला और चारों शख्स पुलिस टीम को देखकर छिपने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने जब इन लोगों से पूछताछ की तो सारा खेल खुल गया और पता चला कि सभी लोग जॉब देने के नाम पर व्हाट्सएप के जरिये लोगों से सर्टिफिकेट, दस्तावेज की मांग करते थे और रजिस्ट्रेशन, प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में पैसे की वसूली करते थे. साथ ही olx पर भी नौकरी का फर्जी विज्ञापन देकर लोगों से साइबर ठगी करते थे. वहीं डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में चार वैशाली जिले के जबकि गिरफ्तार महिला रूपा सरकार पश्चिम बंगाल की रहने वाली है.

No comments