ALERT : आज मौसम साफ, 21 से इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट...

प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में रविवार को मौसम खुला रहेगा। इस दिन दो-तीन जिलों को छोडक़र शेष में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 21 व 22 जुलाई को राज्य के अधिकांश स्थानों पर बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
रविवार को ऊना, हमीरपुर व मंडी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। 21 जुलाई के लिए मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिलों में ऑरेंज अलर्ट है।
22 जुलाई की बात करें तो कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व सिरमौर जिलों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। 23 जुलाई को कई जिलों में फिर से मौसम साफ हो जाएगा। पिछले 24 घंटों की बात करें, तो हमीरपुर में 13.5 एमएम, करसोग में 8.1, कसौली में 5, जुब्बड़ हट्टी में 4.8, कोठी में चार ,स्लापड़ में 3.9 व शिमला में 3.6 एमएम बारिश हुई है। हालांकि मंडी के कई स्थानों पर मौसम विभाग ने 20 जुलाई को भी तेज बारिश का अनुमान लगाया है।
No comments