Alert: इन तीन जिलों में भारी बारिश की आशंका, बाकी जिलों में कैसा रहेगा मौसम, जानिए

हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी आई है। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए शिमला, सोलन व सिरमौर में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। कहा गया है कि इन जिलों के अधिकांश इलाकों में अत्यधिक बारिश हो सकती है, जिसमें एहतियात बरतनी जरूरी है।
सोमवार को भी प्रदेश के तीन जिलों कांगड़ा, सिरमौर व मंडी के लिए ऑरेंज अलर्ट था। इस दौरान इन जिलों में कई स्थानों पर दोपहर में बारिश हुई बताई जा रही है। राजधानी शिमला में पूरा दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही, जबकि शाम के समय यहां पर भी भारी बारिश शुरू हो गई थी।
प्रदेश भर में बारिश का दौर 18 जुलाई तक जारी रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार भारी बारिश प्रदेश के ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कुल्लू, शिमला व सोलन जिलों में होगी। 15 जुलाई को बिलासपुर, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी जिला में बारिश का यलो अलर्ट दिया गया है।
इसी तरह से 16 जुलाई को भी कई जिलों में भारी बारिश बताई गई है। इसमें ऊना, चंबा, कांगड़ा, मंडी व शिमला जिलों में यलो अलर्ट रहेगा। इस दिन भी इन जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी है।
17 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी का यलो अलर्ट ऊना, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व सिरमौर जिलोंं के लिए दिया गया है, जबकि 18 जुलाई को चंबा, कांगड़ा व कुल्लू जिलों के लिए यलो अलर्ट आया है। इस दिन यहां पर भारी बारिश होगी। कुल मिलाकर 18 जुलाई तक फिलहाल बारिश का दौर जारी रहेगा और इस दौरान अत्यधिक बारिश होगी। प्रदेश में मौनसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता है।
बरसात से अभी तक 786 करोड़ का नुकसान
हिमाचल प्रदेश को बरसात से अभी तक 786.67 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली में है और केंद्र सरकार को उन्होंने नुकसान की जानकारी दी है। अभी यह प्रारंभिक आकलन है, जो इससे भी ज्यादा बढ़ेगा।
लोक निर्माण विभाग को 345 करोड़ का नुकसान बताया जा रहा है, जबकि जलशक्ति को 414 करोड़ का नुकसान हुआ है। इसके अलावा बिजली बोर्ड को भी करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है। राज्य में सोमवार शाम तक 192 छोटी बड़ी सडक़ें यातायात के लिए पूरी तरह से बंद पड़ी हुई हैं।
मंडी में हुई थी भारी तबाही
इससे पहले मंडी जिला में बहुत बड़ा नुकसान हो चुका है, जहां पर अभी भी 27 लोग लापता चल रहे हैं। प्रदेश भर में लापता लोगों का कुल आंकड़ा 35 है। इस बरसात से अभी तक मरने वालों की संख्या 105 तक हो गई है , जबकि 184 लोग घायल हैं।
मरने वालों में सडक़ दुर्घटना का आंकड़ा भी शामिल है। बिलासपुर जिला में आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चंबा में नौ, हमीरपुर में आठ, कांगड़ा में 17, किन्नौर में छह, कुल्लू में 11, लाहुल स्पीति में दो, मंडी में 21 लोगों की मौत हो चुकी है। शिमला में सात, सिरमौर में दो, सोलन में छह व ऊना में आठ लोग काल का ग्रास बन चुके हैंं।
No comments