नकली नोट छापने वाला गजेंद्र यादव गिरफ्तार, Alibaba.com से मंगाता था स्पेशल पेपर, ₹3.90 लाख की खेप पकड़ी गई.

UP News
हापुड़ में छप रहे थे नकली नोट
पुलिस के अनुसार, यह नकली नोट छापने का काम हापुड़ के पिलखुवा में एक किराए के फ्लैट में धड़ल्ले से चल रहा था. यहीं से ये जाली नोट बाजार में खपाए जा रहे थे.
अलीबाबा.कॉम से आता था पेपर
इस रैकेट में एक और अहम कड़ी बुलंदशहर का विजय वीर चौधरी भी शामिल था, जो नकली नोट छापने वाले काग़ज़ की सप्लाई करता था. चौंकाने वाली बात यह है कि विजय वीर चौधरी Alibaba.com के जरिए वॉटरमार्क और सिक्योरिटी थ्रेड (धागे) वाले विशेष कागज की आपूर्ति करता था, जिससे नकली नोटों को असली जैसा दिखाना आसान हो जाता था.
नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी
UPATS अब इस नकली नोट सप्लाई के नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है. इस गिरोह के खुलासे से जाली नोटों के गोरखधंधे पर बड़ी चोट पड़ी है और आगे भी इस नेटवर्क से जुड़े अन्य चेहरों का खुलासा होने की उम्मीद है.
No comments