Recent Posts

Breaking News

बहराइच के चंदन-मोहित मौर्या ने शहाबुद्दीन से हिंदू युवती को बचाया तो उन्हें पीटकर पिलाई गई पेशाब? पुलिस ने ये कहा.

bahraich, bahraich news, bahraich love jihad case,up love jihad case, bahraich kidnapping assault, bahraich baba group, up men report love jihad, bahraich kidnapped and assaulted in revenge

bahraich

UP News: बहराइच के शहाबुद्दीन का नाम इस समय बहराइच जिले में खूब चर्चाओं में हैं. इसके ऊपर लव जिहाद और धर्मांतरण गैंग चलाने का आरोप लगा है. इसको लेकर कई सारे वीडियो-दावे सोशल मीडिया पर वायरल हैं. 

आरोप है कि शहाबुद्दीन सोशल मीडिया पर हिंदू नाम से कई आईडी चला रहा था. वह अपना असल नाम छुपाकर, संजू बाबा, साहू जी, ठाकुर, शनी प्रताप और मिस गंगा नाम से लड़की बनकर भी आईडी चला रहा था. आरोप है कि इसने अपने जाल में कई लड़कियों को फंसाया है और कई लड़कियों के धर्मांतरण की कोशिश भी की. मगर इसके सामने चंदन और मोहित नाम के 2 युवक आ गए और इसका राज सभी के सामने आ गया.

बहराइच से आया हिला देने वाला मामला

बहराइच जिले में लव जिहाद व धर्मांतरण की कोशिश में लगे समुदाय विशेष के युवकों के गैंग का नाम सामने आया है, जो सोशल साइट इंस्टाग्राम पर बाबा कंपनी नाम की आईडी बनाकर काम करते रहे हैं. बाबा कंपनी का सरगना शहाबुद्दीन अपने पिता अमीनुद्दीन के साथ साइबर ठगी मामले में जेल भी जा चुका है. अब पुलिस ने दो युवकों चंदन व मोहित मौर्या पर जानलेवा हमले और उनके अपहरण केस में इनके 5 साथियो के साथ दोनों को जेल भेज दिया है.


No comments