मुजफ्फरनगर का शुभम अपनी विधवा प्रेमिका से मिलने मेरठ उसके घर गया, तभी मामले में आया ट्विस्ट और आशिक पहुंचा जेल
UP News: मुजफ्फरनगर का रहने वाला शुभम राणा मेरठ की विधवा महिला से प्यार करने लगा. ऐसे में आशिक विधवा महिला से मिलने मेरठ आने लगा. महिला मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र में रहती है. जब-जब आशिक शुभम महिला से मिलने आता, तब-तब वह दारोगा की वर्दी पहन लेता.
उसे लगता कि दारोगा की वर्दी पहनने के बाद उसे कोई रोकेगा नहीं. उसके साथ रोक-टोक नहीं होगी और महिला से मिलने में उसे कोई परेशानी नहीं होगी. मगर अब इसी वजह से वह फंस गया है और पुलिस के हाथ लग गया है.
आशिक शुभम का गजब कारनामा
दरअसल ये पूरा मामला मेरठ के थाना इंचौली क्षेत्र से सामने आया है. यहां रहने वाली एक महिला के पति का काफी पहले देहांत हो गया था. इसके बाद उसकी जान पहचान मुजफ्फरनगर के रहने वाले शुभम राणा से हो गई.
वह महिला मित्र से मिलने उसके घर आने लगा. कोई रोक-टोक ना हो, इसके लिए शुभम ने बाकायदा पुलिस दारोगा की वर्दी सिलवाई और वर्दी पहनकर वह महिला से मिलने आने लगा.
महिला के ससुराल वालों को हुआ शक
मिली जानकारी के मुताबिक, शुभम शुक्रवार को भी महिला से मिलने आया, लेकिन महिला के सुसराल वालों को इस बार शक हो गया. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मौके पर आकर युवक को पकड़ लिया. पुलिस उसे थाने ले आई. इसके बाद जब उससे पूछताछ की गई तब सामने आया कि वह फर्जी दारोगा है. महिला से मिलने के लिए ही उसने दारोगा की वर्दी सिलवाई थी.शुभम खुद को ग्रेटर नोएडा के दादरी में तैनात दारोगा बताता था. पुलिस ने उसके पास से फर्जी पहचान पत्र, वर्दी पहने हुए फोटो, 4 स्टार तक बरामद किए हैं.
पुलिस ने ये कहा
इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी मेरठ विपिन ताडा ने बताया, महिला के परिजनों ने शिकायत की थी. पुलिस दारोगा को थाने ले आई. फिर सामने आया कि वह पुलिस में नहीं था. केस दर्ज करके, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी मुजफ्फरनगर का रहने वाला है.
No comments