Recent Posts

Breaking News

दांत से काटा, कपड़े फाड़े और लेडी कांस्टेबल का सबके सामने कर दिया ऐसा हाल की शर्मसार हो गई इंसानियत....

   

क्राइम न्यूज डेस्क !!! बिहार के पटना में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. मामला पुनपुन बाजार का है. यहां पुलिस को पता चला कि एक घर में झगड़ा हो रहा है. 

जब पुलिस वहां पहुंची तो महिला कांस्टेबल के कपड़े फाड़ दिए गए और अन्य पुलिसकर्मियों की पिटाई की गई.

पुनपुन थाने में पदस्थापित महिला सिपाही नेहा कुमारी ने पुनपुन के कलाबगान इलाके के रहने वाले राहुल कुमार की पत्नी डिंपल कुमारी के खिलाफ पुनपुन थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सिपाही नेहा का आरोप है कि बाजार स्थित एक घर में झगड़े की सूचना पर वह अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। वहां आरोपी महिला डिंपल एक शख्स के साथ मारपीट कर रही थी.

पुलिस ने हस्तक्षेप किया

पुलिस अधिकारी के समझाने पर भी वह नहीं मानी. वह उस आदमी के साथ गलत हरकतें करती रही. इसके बाद जब महिला कांस्टेबल ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपी डिंपल ने उसके साथ मारपीट की। इसी बीच उसने महिला कांस्टेबल के कपड़े फाड़ दिये. इतना ही नहीं डिंपल ने महिला कांस्टेबल को भी काटकर घायल कर दिया। जब अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उन पर भी हमला कर दिया. फिर वह वहां से भाग गया.

फरार महिला की तलाश जारी है

पुनपुन थाने के प्रभारी ने बताया कि आरोपी महिला का बाजार निवासी अमर सिंह की पत्नी और परिजनों से विवाद था. झगड़े के दौरान पुलिस पहुंच गई, जहां आरोपी महिला डिंपल की पुलिस से नोकझोंक हो गई. इतना ही नहीं उसने एक महिला पुलिसकर्मी के कपड़े फाड़कर और दांत से काटकर घायल कर दिया. दरअसल, बाकी पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया गया. फिलहाल आरोपी महिला फरार है. उसकी तलाश जारी है. आरोपी महिला को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

No comments