हरदोई के ताजुद्दीन उर्फ शानू को मार दी गई गर्दन में गोली, फिर उसने जो किया, जानकर चौंक जाएंगे
UP News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में ताजुद्दीन उर्फ शानू को बाइक सवारों ने गोली मार दी. गोली शानू के गर्दन में लगी. इसके बाद शानू ने जो किया, वह उसकी हिम्मत को दिखाता है. अब शानू की हिम्मत चर्चाओं में आ गई है. फिलहाल उसे लखनऊ रेफर किया गया है और उसका इलाज किया जा रहा है.
गोली लगने के बाद शानू ने क्या किया?
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रविवार रात हरदोई के मल्लावां क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात हुई. यहां नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि विशाल जायसवाल के करीबी ताजुद्दीन उर्फ शानू को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. मगर गर्दन में गोली लगने के बाद भी शानू बाइक चलाते हुए पेट्रोल पंप तक खुद पहुंचा और अपने साथियों को फोन कर मामले की जानकारी दी.
फिलहाल घायल को इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है. घायल होने के बाद भी जिस तरह से शानू फोन पर अपनी आपबीती बता रहा है और खड़ा हुआ है, उसने सभी को चौंकाया है. अब उसकी ये सीसीटीवी वीडियो भी वायरल है.
हिम्मत नहीं खोई
बता दें कि गोली लगने के बाद भी शानू ने हिम्मत नहीं खोई. उसने बाइक चलाई और वह खुद पास के पेट्रोल पंप पर पहुंचा. वहां लगे सीसीटीवी कैमरों ने गोली की आवाज और शानू की हालत को कैद कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि पीड़ित की हालत गंभीर है और लखनऊ में उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर रवि प्रकाश सिंह (सीओ बिलग्राम हरदोई) ने बताया, शानू नाम के युवक को गोली मारी गई है. पीड़ित को लखनऊ रेफर कर दिया गया है. मामले की जांच के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है.
No comments