Recent Posts

Breaking News

एक तौलिया ने लव मैरिज करने वाले झांसी के प्रेम और राधा की जिंदगी बर्बाद की, ऐसा क्या हुआ कि युवती ने छोड़ दी दुनिया.?

  

Jhansi, Jhansi news, Jhansi crime news, Jhansi viral news, up news, up crime news, झांसी, झांसी न्यूज, झांसी क्राइम न्यूज, झांसी वायरल न्यूज, यूपी न्यूज
UP News

UP News: औरैया निवासी 20 साल की राधा ने 3 साल पहले झांसी के प्रेम प्रकाश के साथ लव मैरिज की थी. पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों के बीच प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि परिजन भी शादी के लिए राजी हो गए. दोनों की शादी करवा दी गई. मगर अब यानी शादी के 3 साल बाद कुछ ऐसा हुआ, जिससे इनके परिवार में कोहराम मच गया. 

दरअसल राधा ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. जिस बात पर आकर युवती ने मौत को अपनाया, वह हैरान कर देने वाली है. यहां तक की राधा के ससुराल स्थित गांव में ही उसकी बड़ी बहन प्रियंका का विवाह हुआ है. मगर बड़ी बहन भी अपनी छोटी बहन को समझा नहीं सकी.

आखिर अचानक हुआ क्या?

मिली जानकारी के मुताबिक, मोबाइल पर रील देखने के चक्कर में राधा और उसके पति के बीच ऐसा विवाद हुआ कि युवती ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. हुआ यूं कि शनिवार की शाम को उसका पति प्रेम प्रकाश खेत से घर आया. वह नहाने के लिए बाथरूम चला गया.

उस समय पत्नी राधा बिस्तर पर लेटी हुई थी. वह मोबाइल पर रील देख रही थी. नहाने के बाद प्रेम प्रकाश ने पत्नी राधा से तौलिया उठाकर लाने के लिए कहा. काफी देर बाद भी राधा तौलिया लेकर नहीं आई. पति गुस्से में बाहर आया. इस दौरान उसने देखा कि उसकी पत्नी राधा रील ही देख रही है. इस बात पर दोनों में विवाद हो गया.

एक थप्पड़ ने घर किया बर्बाद

बताया जा रहा है कि विवाद के बीच ही पति ने राधा को थप्पड़ मार दिया. इस बात से युवती इतनी आहत हुई कि उसने जहर खाकर अपनी जिंदगी ही खत्म कर ली. परिजन उसे झांसी मेडिकल कॉलेज में लेकर भी गए. मगर उसे बचाया नहीं जा सका.

मृतक की बहन ये बोली

मृतका की बहन ने बताया कि हमारी बहन राधा और उसके पति के बीच विवाद हुआ था. हमने समझाया भी था कि शांति से काम लेता. तौलिया को लेकर पति से विवाद हुआ और उसने एक थप्पड़ मार दिया. फिलहाल मृतका का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

No comments