Recent Posts

Breaking News

लखनऊ में पुरोहित की पत्नी का नहाते वक्त बना लिया वीडियो फिर उसके घर जाकर करने लगा गंदा काम, पति ने रंगे हाथों पकड़ लिया!

Lucknow, Lucknow news, Lucknow crime news, Lucknow latest news, Lucknow viral news, Lucknow crime, up crime news, up news, up viral news, लखनऊ, लखनऊ न्यूज, लखनऊ क्राइम न्यूज, यूपी न्यूज

सांकेतिक फोटो

UP News: लखनऊ के बंधरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पुरोहित अक्सर काम के सिलसिले में घर से बाहर रहते थे. उनकी 35 वर्षीय पत्नी 2 बच्चों के साथ घर पर रहती थी. पुरोहित के परिवार में 24 साल के युवक जो पेशे से सुनार था, उसका काफी आना-जाना था. अब इस घर में जो खेल खेला जा रहा था, उसने सभी को चौंका दिया है.

आरोप है कि एक दिन युवक ने पुरोहित की पत्नी का नहाते हुए वीडियो बना लिया. इस वीडियो के दम और इसे वायरल करने की धमकी देकर, आरोपी पुरोहित की पत्नी के साथ खेल खेलने लगा. वह महिला को ब्लैकमैल करने लगा. वह महिला का शारीरिक शोषण करता रहा. एक दिन आरोपी महिला के साथ जबरन संबंध बना रहा था. तभी मौके पर पुरोहित पति पहुंच गया और उसने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया.  

लखनऊ के इस मामले में आगे क्या हुआ?

मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता काफी समय तक डर की वजह से चुप रही. अब पीड़िता ने मंगलवार को बंथरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पुरोहित के घर अक्सर आता-जाता था. रविवार के दिन जैसे ही आरोपी पुरोहित के घर गया,  तभी पड़ोसियों ने पुरोहित को सूचना दे दी. मौके पर जैसे ही पुरोहित अपने घर पहुंचा,  उसने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया. आरोप है कि इस दौरान आरोपी युवक ने पुरोहित को जान से मारने की भी धमकी दी और मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने लिया एक्शन

बता दें कि पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है. 

No comments