Recent Posts

Breaking News

यूपी में अपने बुजुर्ग मां-बाप के फ्री इलाज वाला कार्ड कैसे बनवाएं?

Doctor

Pradhan Mantri Ayushman Vay Vandan Yojana

Pradhan Mantri Ayushman Vay Vandan Yojana: वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य और सम्मान की रक्षा के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'प्रधानमंत्री आयुष्मान वय वंदन योजना' कानपुर में बड़ी सफलता हासिल कर रही है. कानपुर के जिलाधिकारी (DM) जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि पिछले छह महीनों में जिले में 70 साल से अधिक उम्र के 61000 से ज्यादा बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. उन्होंने इस योजना को "अमृत" बताते हुए कहा कि यह बुजुर्गों पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को खत्म कर रही है. 

क्या है योजना की खासियत?

डीएम ने बताया कि इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कोई आय की सीमा नहीं है. यानी गरीब या अमीर कोई भी इसका लाभ उठा सकता है. इसके लिए सिर्फ एक आधार कार्ड चाहिए, जिसमें उम्र 70 वर्ष से अधिक दर्ज हो.


हॉस्पिटल्स की सुविधा: कानपुर जिले में ही 228 से ज्यादा ऐसे अस्पताल हैं, जहां इन कार्डों के आधार पर मुफ्त इलाज हो सकता है. यह सुविधा जिले के बाहर भी उपलब्ध है.

व्यापक कवरेज: इस योजना में कार्डियक सर्जरी जैसी जटिल प्रक्रियाएं और 70 साल की उम्र के बाद होने वाली कई बीमारियों (प्री-एग्जिस्टिंग डिजीज) का भी इलाज शामिल है, जो अक्सर बीमा कंपनियों द्वारा कवर नहीं किया जाता.

आवेदन का तरीका बेहद आसान

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने सभी पात्र नागरिकों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है. उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या पंचायत सहायक की मदद से कार्ड बनवा सकता है. इसके अलावा, आयुष्मान भारत मोबाइल ऐप के जरिए खुद भी पंजीकरण किया जा सकता है. इसके लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी का इस्तेमाल करना होगा. डीएम ने कहा कि 61000 बुजुर्गों को इस योजना का लाभ मिल चुका है और हमारा लक्ष्य है कि जिले में कोई भी पात्र वरिष्ठ नागरिक इससे वंचित न रह जाए. 

No comments