उन्होंने नाले पर अपना घर बनाया...गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने रवि किशन को लेकर क्या-क्या कहा?
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अनेकों विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने गोरखपुर के विकास को लेकर अपनी बात रखी और कहा कि गोरखपुर के विकास में यहां के निवासियों ने बहुत साथ दिया. इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन पर भी मंच से तंज कस दिया.
रवि किशन ने नाले के ऊपर बनाया है घर- सीएम योगी
सीएम योगी ने मंच से कहा, रामगढ़ताल में रवि किशन ने अपना घर बनाया है. वह घर नाले के ऊपर घर बनाया हुआ है. सीएम योगी ने आगे कहा, नाले के ऊपर घर मत बनाओ. इससे लोगों को परेशानी होगी, असुविधा होगी.
सीएम योगी ने आगे कहा, जनता को समस्या नहीं होनी चाहिए. जल निकासी सही हो सके, इसलिए नाले पर घर नहीं बनाएं. इस दौरान सीएम योगी ने ये भी कहा कि अब तकनीक का जमाना है. प्रशासन को पता चल जाता है कि किसने नाले पर घर बनाया हुआ है. नाला कहां फंसा हुआ है. सीएम योगी ने कहा कि अब मशीन अच्छा आ गई हैं.
'गोरखपुर के लोगों ने विकास को ऊपर रखा'
सीएम योगी गोरखपुर के विकास को लेकर कहा, आज नए यूपी के साथ नया गोरखपुर भी बन गया है. गोरखपुर के लोगों ने विकास कार्यों में काफी सहयोग दिया है. सड़क चौड़ी होने पर कोई भी गोरखपुरवासी ये कहने नहीं आया कि उसका मकान या दुकान उसकी चपेट में आ रही है. उसे मुआवजा मिला या नहीं, लेकिन उसने कोई शिकायत नहीं की, क्योंकि उसके लिए पहले गोरखपुर का विकास था. उसने गोरखपुर के विकास को प्राथमिकता दी.
वीडियो देखिए (12 से 15 मिनट के बीच सीएम योगी रवि किशन का जिक्र कर रहे हैं)
No comments