Recent Posts

Breaking News

चंदौली के अख्तर अली की जमीन पर खुदाई के दौरान निकला शिवलिंग, आगे उन्होंने क्या किया? जानिए.

Chandauli, Chandauli news, Chandauli viral news, up news, up viral news, चंदौली, चंदौली न्यूज, शिवलिंग, यूपी न्यूज

Chandauli news

UP News: यूपी के चंदौली में एक मुस्लिम परिवार बाउंड्री वॉल का निर्माण करवा रहा था. इसके लिए नींव की खुदाई चल रही थी. तभी खुदाई के दौरान शिवलिंग मिल गया. सावन के महीने में जमीन के नीचे मिले शिवलिंग की चर्चा अब क्षेत्र में हो रही है. लोगों की भारी भीड़ शिवलिंग के दर्शन करने के लिए जमा हो गई है. 

मुस्लिम परिवार के यहां मिले शिवलिंग को देखने के लिए भारी भीड़ आ गई. जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया. फिलहाल शिवलिंग को पास के मंदिर में स्थापित करवा दिया गया है. ग्रामीणों की मांग है कि जहां शिवलिंग प्रकट हुए हैं, वहीं मंदिर का निर्माण किया जाए.

मुस्लिम परिवार ने क्या फैसला लिया?

ये पूरा मामला चंदौली जिले के अली नगर थाना क्षेत्र के धपरी गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले अख्तर अली का ननिहाल इसी गांव में हैं. उनकी यहां जमीन भी है. वह अपनी जमीन पर बाउंड्री वॉल का निर्माण करवा रहे थे.

इसी बीच शनिवार की देर शाम खुदाई का काम कर रहे मजदूरों को खुदाई के दौरान शिवलिंग मिला. जैसे ही इस बात की जानकारी ग्रामीणों में हुई तो सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण जमा हो गए.

खुदाई में मिले इस शिवलिंग को गांव के ही एक शिव मंदिर में रख दिया गया. लोगों ने शिवलिंग की पूजा-पाठ करनी शुरू कर दी है.  अब ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि शिवलिंग जहां प्रकट हुए हैं, वहीं उनका मंदिर बनना चाहिए.ग्रामीणों की इस मांग को लेकर अख्तर अली का कहना है कि जैसा गांव वाले कहेंगे, वैसा ही किया जाएगा. उन्होंने और उनके परिवार ने अपनी एक बिस्वा (1364 स्क्वायर फीट) जमीन गांव को दे दी है. ग्रामीणों का कहना है कि अब यहां मंदिर का निर्माण किया जाएगा.

फिलहाल ये शिवलिंग चर्चाओं में बना हुआ है. लोग शिवलिंग के दर्शन करने दूर-दूर से आ रहे हैं.

No comments