HP News: मानसून में बहे 1523 करोड़, हिमाचल में 200 सडक़ें; 62 ट्रांसफार्मर,110 पेयजल योजनाएं प्रभावित
हिमाचल प्रदेश में आपदा के कारण हुए नुकसान का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश को केंद्र सरकार से मदद की दरकार है, लेकिन अभी तक कोई विशेष मदद केंद्र की तरफ से नहीं मिल पाई है। राज्य को सोमवार शाम तक 1523 करोड़ 11 लाख रुपए का नुकसान आका गया है।
164 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 269 लोग घायल हुए हैं। 35 लोग अभी भी प्रदेश में लापता बताए जा रहे हैं। प्रदेश के कृषि, बागबानी, लोक निर्माण, जल शक्ति, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग के अलावा पंचायती राज को इस आपदा में नुकसान पहुंचा है।
प्रदेश में जहां 200 सडक़ें सोमवार को भी बाधित हैं। बिजली के 62 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं वहीं 110 पेयजल की योजनाएं भी पूरी तरह से बाधित हैं। चंबा जिला में 13, कांगड़ा में 11, कुल्लू में 46, लाहुल-स्पीति में एक, मंडी में 121, शिमला में दो, सिरमौर में दो, ऊना में चार सडक़ों पर यातायात सुचारू नहीं हो पाया है। लोक निर्माण विभाग की मशीनरी लगातार इन सडक़ों की बहाली में जुटी हुई है। लगातार हो रही बारिश की वजह से रोजाना कहीं न कहीं से सडक़ों के बंद होने की सूचनाएं आ रही हैं।
No comments