Recent Posts

Breaking News

HP News: साल में चार महीने बनेंगे हिमकेयर कार्ड, जुलाई, 2025 में नया कार्ड पंजीकरण प्रक्रिया रहेगी जारी

 


प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित स्वास्थ्य योजना हिमकेयर के तहत पंजीकृत सरकारी अस्पताल में दाखिल होने पर परिवार को पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। हिमकेयर के तहत स्मार्ट कार्ड बनाने की सुविधा लोकमित्र केंद्रों, साइबर कैफे या आवेदक स्वयं वेबसाइट पर, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर और श्रेणी प्रमाणपत्र अपलोड करवा कर और निर्धारित प्रीमियम का भुगतान कर बनवा सकते हैं। 

हिमकेयर योजना के तहत श्रेणियों को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम की दरें तय की गई हैं। डा. अजय अत्री ऑफिसिएटिंग मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अब नए कार्ड साल में सिर्फ मार्च, जून सितंबर और दिसंबर महीने में ही बनेंगे। हालांकि जुलाई, 2025 में नया कार्ड पंजीकरण प्रक्रिया जारी रहेगी।

इसके अलावा कार्ड का नवीकरण वैध तिथि के 30 दिनों के भीतर करवाना पड़ेगा। इन कार्डों की वैधता एक साल के लिए होगी। योजना के तहत लोकमित्र केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर में नामांकन करने और दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए लाभार्थी से प्रीमियम के अतिरिक्त 50 रुपए का शुल्क लिया जाएगा।

 योजना में विभिन्न प्रकार की आम व गंभीर बीमारियों को शामिल किया गया है। लाभार्थी प्रदेश में हिमकेयर कार्ड के अंतर्गत पंजीकृत सरकारी अस्पतालों के अलावा पंजीकृत निजी अस्पतालों (केवल डायलिसिस मरीज के लिए) में जाकर मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त पीजीआई चंडीगढ़़ और एम्स बिलासपुर में भी इस कार्ड पर मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध है।

No comments