HP News: मंडी पर फिर टूट पड़ा अंबर, बादल फटने से भयंकर तबाही, 3 की मौत, एक लापता
मंडी में मंगलवार सुबह ही बादल फटा है। तीन शव बरामद हुए हैं, जबकि एक लापता है। अब तक कई मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जबकि सडक़ों का हाल बेहाल है। दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त और मलबे में दबे हुए हैं। टारना रोड में भी एक स्थान पर दरारें देखी गई हैं।
कोटली में बारिश ने लोगों का डराया है। सुक्साल और समराहन के बीच जोहड़ पुल से थोड़ा सा आगे सुक्साल की तरफ बहुत मलबा आया हुआ है। पैदल चलने के लिए भी रास्ता नहीं बचा है। गाडिय़ों के लिए रोड बंद है । नेशनल हाईवे बंद है। पधर, नारला के पास शमला में किसानों द्वारा होने वाले सचिवालय के घेराव के सीटू के नेता वहां फंसे हैं, कुछ वापस हो गए हैं।
रोड को खोलने का काम किया जा रहा है। रात से चल रही भारी बारिश के कारण बहुत नुकसान के समाचार मिल रहे हैं। सभी खड्डें नाले उफान पर हैं, लेकिन अभी तक सेगलु में भूस्खलन होने से मलबा घर के अंदर घुस गया है । लगभग सभी सडक़ें बन्द है। बारिश सुबह 3 बजे से हो भयंकर बारिश हो रही है।
सड़कें बंद, जानजीवन अस्त व्यस्त
मंडी। पुलिस नियंत्रण कक्ष मंडी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग-21 (मंडी से कुल्लू मार्ग) 4 मील, 9 मील (नज़दीक पंडोह) एवं डवाड़ा (नज़दीक औट) के पास भूस्खलन के कारण मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गया है।
(NHAI) के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण मार्ग को बहाल करने में कठिनाई आ रही है। वर्षा बंद होने के बाद ही मार्ग को खोल दिया जायेगा l पुलिस नियंत्रण कक्ष, मंडी से प्राप्त सूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग-154 (मंडी से जोगिंद्रनगर मार्ग) पर लवांडी ब्रीज़ के पास भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है इस संबंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचित कर दिया गया है।
No comments