Recent Posts

Breaking News

HP News: देवियों के दरबार, भक्तों की कतार, तीन शक्तिपीठों में इतना हुआ चढ़ावा, श्रीनयनादेवी में…पढ़ें पूरी खबर


छठे नवरात्र पर बुधवार को मंदिरों में श्रद्धालुओं लंबी लाइनें लगी रहीं। प्रदेश के पांच शक्तिपीठों में चिंतपूर्णी, ज्वाला जी, श्रीनयना देवी, ब्रजेश्वरी देवी व चामुंडा देवी मंदिर में एक लाख 20 हजार 800 श्रद्धालुओं ने माथा टेका। वहीं, पांचवें नवरात्र पर तीन शक्तिपीठों में भक्तों ने 21 लाख 27 हजार 555 रुपए चढ़ावा चढ़ाया है, जबकि श्रीनयनादेवी मंदिर में श्रद्धालुओं के चढ़ावे की जानकारी सार्वजनिक करने पर मनाही की गई है।

श्रीनयनादेवी मंदिर में चढ़ावे की जानकारी देने पर रोक

श्रीनयना देवी मंदिर में छठे नवरात्र पर 37 हजार भक्तों ने माथा टेका है। नयनादेवी मंदिर में श्रद्धालुओं के चढ़ावे की जानकारी सार्वजनिक करने पर मनाही की गई है।

चामुंडा मंदिर में माता की विशेष पूजा-अर्चना

चामुंडा देवी मंदिर में छठे नवरात्र पर 11 हजार भक्तों ने शीश नवाया। मंदिर अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि नवरात्र में मां की विशेष पूजा की जाएगी। मंदिरों में भक्तों के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

ज्वालामुखी मंदिर में चार लाख 41 हजार चढ़ावा

ज्वाला जी में पांचवें नवरात्र पर चार लाख 41 हजार 352 रुपए का नकद चढ़ावा चढ़ाया है। अधिकार मनोहर लाल ने बताया कि छठे नवरात्र पर 20 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका।

चिंतपूर्णी मंदिर में 45 हजार भक्तों ने किए मां के दर्शन

चिंतपूर्णी मंदिर अधिकारी अजय मंडयाल ने बताया कि पांचवें नवरात्र पर 15 लाख 42 हजार रुपए नकद चढ़ावा चढ़ाया गया है। छठे नवरात्र पर 45 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया।

मां ब्रजेश्वरी के दरबार 7800 भक्त नतमस्तक

कांगड़ा ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में पांचवें नवरात्र पर एक लाख 44 हजार 203 रुपए नकद चढ़ावा चढ़ाया गया है। मंदिर अधिकारी नीलम राणा ने बताया कि छठे नवरात्र पर 7800 श्रद्धालुओं ने माथा टेका।

No comments