Recent Posts

Breaking News

NEET में जनरल कैटेगरी वालों को सरकारी मेडिकल कॉलेज पाने के लिए कितने नंबर लाने होंगे? जानें.

  

NEET में जनरल कैटेगरी वालों को सरकारी मेडिकल कॉलेज पाने के लिए कितने नंबर लाने होंगे? जानें

NEET की परीक्षा हर साल लाखों उम्मीदवार देते हैं, ऐसे में एमबीबीएस में एडमिशन के लिए नीट यूजी की परीक्षा देनी होती है, इसी के जरिए अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सों में शामिल हुआ जा सकता है।

नीट के जरिए ही एमबीबीएस के अलावा, बीडीएस, बीयूएमएस, बीएएमएस कोर्स किए जा सकते हैं। ऐसे में लाखों छात्र-छात्राएं डॉक्टर बनने का सपना लिए इसकी तैयारी करते हैं। नीट देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक हैं।

देश में कुल कितने मेडिकल कॉलेज?

NEET के जरिए कुल 766 मेडिकल कॉलेजों में अंडरग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन मिलता है, 766 मेडिकल कॉलेजों में से 423 मेडिकल कॉलेज सरकारी हैं और 343 मेडिकल कॉलेज निजी यानी प्राइवेट है। जिनमें कुल 1,17,975 एमबीबीएस सीटें हैं। इन्हीं सीटों के लिए 10-15 लाख उम्मीदवार परीक्षा में बैठते हैं इस कारण नीट परीक्षा पास करना कठिन हो जाता है। नीट यूजी के कटऑफ हर साल काफी अधिक जाते हैं।

जनरल कैटेगरी वालों को कितने लाने होंगे नंबर?

कटऑफ की बात करें तो सबसे ज्यादा जनरल की कटऑफ ऊपर जाती है। नीट परीक्षा कुल 720 नंबर की होती है। ऐसे में जनरल कैटेगरी का कटऑफ 650 से अधिक या आसपास ही रहता है। अगर जनरल कैटेगरी के छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीट हासिल करनी है तो उन्हें हर हर हाल में 650 के आसपास ही नंबर लानें होगी। जबकि ओबीसी कैटेगरी के छात्रों को सरकारी एमबीबीएस सीट के लिए 610 के आसपास नंबर लाने चाहिए। इसके अलावा, एससी/एसटी के उम्मीदवारों को सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीट हासिल करने के लिए 560 के आसपास नंबर लाने होंगे।

किस राज्य सबसे ज्यादा एमबीबीएस सीट?

एनएमसी के मुताबिक, सबसे अधिक एमबीबीएस सीटें कर्नाटक (12545) हैं, फिर यूपी में 12415 सीटें हैं, इसके बाद तीसरे नंबर पर तमिलनाडु जहां 12050 सीटें और चौथे नंबर महाराष्ट्र हैं जहां 11846 सीटें हैं। इसके अलावा, पांचवें नंबर तेलंगाना हैं जहां 9040 एमबीबीएस सीटें हैं।

अगर मेडिकल कॉलेज की बात की जाए तो सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज यूपी में हैं, यहां कुल 86 कॉलेज हैं और फिर महाराष्ट्र में 80, तमिलनाडु में 77, कर्नाटक में 76 और तेलंगाना में 65 मेडिकल कॉलेज हैं।

No comments